img-fluid

ईरान के मशहूर सिंगर को मौत की सजा, पैगंबर मोहम्मद का किया था अपमान

January 20, 2025

डेस्क: ईरान में एक बार फिर कठोर धार्मिक कानून के चलते मौत की सजा का मामला सामने आया है. ईरानी मीडिया के मुताबिक ईरान की एक अदालत ने फेमस सिंगर अमीर हुसैन मघसूदलू, जिन्हें टाटालू के नाम से जाना जाता है को ईशनिंदा के आरोप में दोषी पाया है और मौत की सजा सुनाई है.

ईरान के सुधारवादी अखबार एतेमाद ने रविवार को छापा कि “सुप्रीम कोर्ट ने ईशनिंदा सहित अपराधों के लिए दी गई पांच साल की जेल की सज़ा पर अभियोजक की आपत्ति स्वीकार कर ली है. जिसके बाद केस को फिर से खोला गया और प्रतिवादी को पैगंबर का अपमान करने के लिए मौत की सज़ा सुनाई गई है.” हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यह फैसला अंतिम नहीं है और इसके खिलाफ अभी भी अपील की जा सकती है.


37 साल के सिंगर टाटालू 2018 से तुर्की के शहर इस्तांबुल में रहे थे. 2023 में तुर्की पुलिस ने उन्हें ईरान को सौंप दिया था, जिसके बाद से उनके ऊपर ईशनिंदा सहित कई धाराओं पर केस चलाया गया था. टाटालू को प्रॉस्टिट्यूशन को बढ़ावा देने के लिए भी 10 साल की सजा सुनाई गई है और अन्य मामलों में इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने और अश्लील सामग्री प्रकाशित करने का आरोप लगाया गया है.

हालांकि, ईरान इंटरनेशनल ने रविवार को कहा कि देश की न्यायपालिका ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें दावा किया गया था कि ‘टाटटालू को ईशनिंदा के लिए मौत की सजा सुनाई गई है. इसने कहा कि जम जम अखबार की ओर से आई प्रारंभिक रिपोर्ट का न्यायपालिका के मीडिया कार्यालय ने खंडन किया, जिसमें कहा गया कि अंतिम फैसला अभी तक जारी नहीं किया गया है.

Share:

  • 'यासीन मलिक के मामलों की सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की जाए', सुप्रीम कोर्ट का आदेश

    Mon Jan 20 , 2025
    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी यासीन मलिक के खिलाफ चल रहे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अहम आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू -कश्मीर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से कहा है कि वह यासीन के खिलाफ दो मामलों की सुनवाई कर रही जम्मू की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की उचित सुविधा करें। न्यायमूर्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved