img-fluid

बम की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने धारावी से गिरफ्तार किया

January 20, 2025

मुंबई। पुलिस ने बम विस्फोट (Detonate the Bombs) की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. यह धमकी शुक्रवार को आई थी जिसमें मुंबई के धारावी इलाके (Dharavi area) में बम होने की बात कही गई थी.

पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को धारावी से ही पकड़ा है. वह पहले भी इसी तरह की धमकी दे चुका है. पूरा मामला गत शुक्रवार, 17 जनवरी का है. दोपहर को धारावी पुलिस स्टेशन के डे शिफ्ट अधिकारी को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया है जिसमें कहा गया है कि धारावी के राजीव गांधी नगर में बम रखा गया है.



इसके बाद टेक्निकल टीम की मदद से उस व्यक्ति की तलाश शुरू की गई. यह व्यक्ति धारावी इलाके में ही पाया गया. इस व्यक्ति का नाम नरेंद्र गणपत कवले जिसकी उम्र 42 साल है. यह राजीव गांधी नगर, धारावी बस डिपो के सामने में रहता है.

कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस ने 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले बच्चे को पकड़ लिया था. पुलिस अब इस एंगल पर जांच कर रही है कि इस बच्चे के पीछे कहीं कोई और तो नहीं जो मेल करवा रहा था. पुलिस के मुताबिक इस बच्चे का परिवार एक NGO के संपर्क में था. ये वही NGO है जो अफ़ज़ल गुरु की फांसी का विरोध कर रहा था.

Share:

  • पुलिस से बचने के लिए काजी पलासिया में जुआ खेलने गए, वहां भी धराए

    Mon Jan 20 , 2025
    इंदौर। काजी पलासिया में पुलिस ने दबिश के दौरान जुआरियों की टोली पकड़ी। पकड़ाए जुआरियों में एक को छोडक़र सभी इंदौर के हैं। खुडै़ल पुलिस ने बताया कि काजी पलासिया स्थित दरगाह के पास एक कमरे में जुआ खेलने की सूचना पर दबिश दी और मौके से सादिक हुसैन, सरफराज, फिरोज खान, इमरान, मो. रफीक, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved