img-fluid

महाकुंभ की व्यवस्था देख गदगद हुईं सुधा मूर्ति, सीएम योगी की सराहना की; कहा- भागवान जी लंबी उम्र देना

January 22, 2025

नई दिल्‍ली । राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP)और समाजसेवी सुधा मूर्ति(Social worker Sudha Murthy) ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj of Uttar Pradesh)में चल रहे महाकुंभ मेले (Maha Kumbh Fairs)में भाग लिया और पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इस दौरान उन्होंने तर्पण कर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। वह यहां तीन दिनों तक रुकेंगे। उन्होंने कहा कि वह तीनों दिन संगम में स्नान करेंगी और अपने पूर्वजों को तर्पण देंगी। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में की गई व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की।

इंफोसिस फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने कहा, “मैंने तीन दिनों का संकल्प लिया था। कल मैंने पवित्र स्नान किया। आज भी करूंगी और कल भी करूंगी।” अपने परिवार की धार्मिक परंपराओं के बारे में बात करते हुए मूर्ति ने कहा, “मेरे नाना-नानी और दादा-दादी यहां नहीं आ पाए, इसलिए मैंने उनके नाम पर तर्पण करना जरूरी समझा। ऐसा करके मुझे बहुत खुशी है।”


सुधा मूर्ति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस विशाल आयोजन के आयोजन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “योगी जी के नेतृत्व में यहां जितना अच्छा काम किया गया है, वह सराहनीय है। मैं उनके दीर्घायु होने की कामना करती हूं। उन्होंने यहां लोगों के लिए मुफ्त में कई व्यवस्थाएं की हैं।”

महाकुंभ को एक अत्यंत आध्यात्मिक अनुभव बताते हुए सुधा मूर्ति ने इसे जीवन में एक बार होने वाले अवसर के रूप में वर्णित किया। उन्होंने कहा, “यह तीर्थराज सर्वोत्तम पवित्र स्थल है। महाकुंभ 144 वर्षों के बाद आता है और मैं यहां आकर बहुत उत्साहित और खुश हूं।”

13 जनवरी से शुरू हुए इस आयोजन में अब तक लाखों श्रद्धालु हिस्सा ले चुके हैं। 20 जनवरी तक करीब 8.79 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है। इस बड़े आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत किया गया है। 10,000 से अधिक सुरक्षा कर्मी, जिसमें पैरामिलिट्री बल भी शामिल हैं, उपस्थित हैं। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने संगम पर “वाटर एम्बुलेंस” तैनात की है। महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक जारी रहेगा, जिसमें 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

Share:

  • US: ट्रम्प के शपथ ग्रहण में नाजी सैल्यूट! हिटलर से तुलना पर एलन मस्क बोले- यह विपक्ष की गंदी चाल

    Wed Jan 22 , 2025
    वाशिंगटन। टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के कट्टर समर्थक (Staunch Supporter) एलन मस्क (Elon Musk) ने बीते दिनों नई बहस छेड़ दी। मस्क (Elon Musk) ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कथित तौर पर नाजी सलामी दी, जिसका सोशल मीडिया (Social media) पर खूब विरोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved