img-fluid

27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन, कथावाचक देवकीनंदन बोले- लेकर रहेंगे सनातन बोर्ड

January 23, 2025

डेस्क: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर के साधु-संत, शंकराचार्य और 13 अखाड़ों के प्रमुख शामिल होंगे. इस धर्म संसद का उद्देश्य समस्त सनातनियों को एकजुट करना है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम सनातनियों को कोई भी अलग नहीं कर सकता. हम एकजुट थे और रहेंगे. हम लोगों ने एकता की शपथ ली है और यह शपथ हमने सभी सनातनियों के हित के लिए ली है.


उन्होंने कहा कि हम यहां से सनातन बोर्ड को लेकर जाएंगे, क्योंकि यह सभी सनातनियों के हित के लिए है. हम सभी लोग अब इसकी अहमियत को समझ रहे हैं. अब हम इसे बिना मूर्त रूप दिए नहीं जाएंगे. इस बोर्ड के संबंध में पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा.देवकीनंदन ठाकुर से सनातन बोर्ड में उठाए जाने वाले मुद्दों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दिया. लेकिन, लगातार इसी बात को दोहराते रहे कि हम सभी सनातनी एक हैं.

Share:

  • पंजाब में बड़े घोटाले का खुलासा, कागज पर बना दिया फर्जी गांव; 55 योजनाएं शुरू कर हड़प लिए 45 लाख रुपये

    Thu Jan 23 , 2025
    फ़िरोज़पुर। पंजाब के फ़िरोज़पुर में सरकारी राशि हड़पने कहा एक अनोखा मामला सामने आया है। मामला 2013 का है, जब सूबे में अकाली-बीजेपी की सरकार थी। यहां पर सरकारी अधिकारियों ने कागज पर एक फर्जी गांव बसाकर लाखों रुपये का घोटाला कर दिया। फिरोजपुर के इस कागजी गांव का कागज में ही विकास कर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved