
नई दिल्ली. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने स्विट्जरलैंड (Switzerland) के दावोस (Davos) में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) से जल्द मुलाकात करना चाहते हैं. ट्रंप का मानना है कि लगभग तीन साल से चल रहा ये युद्ध बड़ी जनहानि का कारण बन रहा है और इसे समाप्त करने की जरूरत है. उनके मुताबिक यह न सिर्फ आर्थिक बल्कि मानवीय नजरिए से भी अहम है कि युद्ध का अंत हो.
ट्रंप का कहना है, “मैं वास्तव में चाहता हूं कि मैं राष्ट्रपति पुतिन से जल्द मिल सकूं ताकि उस युद्ध को समाप्त किया जा सके. यह युद्ध लाखों जिंदगियां बर्बाद कर रहा है और इसे रोकना बहुत जरूरी है.”
युद्ध समाप्त कराने में चीन की भूमिका अहम, बोले ट्रंप
ट्रंप ने यह भी कहा कि शांति समझौता कराने की अमेरिका की कोशिश अब शुरू हो गई है. हालांकि, उन्होंने इस बारे में और ज्यादा कुछ नहीं बताया. उन्होंने चीन के साथ अमेरिका के अच्छे संबंधों पर भी बात की और उम्मीद की कि चीन इस युद्ध को समाप्त करने में चीन मदद कर सकता है.
रूस के साथ अमेरिका चाहता है शांति?
ट्रंप के इस ऐलान ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है. अमेरिका और रूस के बीच संबंधों के इस कदम को शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है. ट्रंप और पुतिन के अच्छे संबंधों की खबरें भी अक्सर सामने आती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस दिशा में अगले कदम क्या होंगे और क्या सचमुच युद्ध के अंत की कोई राह मिलेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved