img-fluid

ट्रंप ने गर्भपात विरोधी कार्यकर्ताओं को दी माफी, कहा- इस आदेश पर हस्ताक्षर करना बड़ा सम्मान

January 24, 2025

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने एलान किया है कि वे गर्भपात रोधी कार्यकर्ताओं (Anti-abortion activists) को माफी देंगे। इन कार्यकर्ताओं को गर्भपात क्लीनिक (Abortion Clinics) के प्रवेश द्वारों को अवरुद्ध करने का दोषी पाया गया था। ट्रंप ने कहा कि गर्भपात रोधी कार्यकर्ताओं की माफी के आदेश पर हस्ताक्षर करना एक बड़ा सम्मान है। ट्रंप ने कहा कि उन पर मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए। जिन लोगों को माफी दी गई है, उनमें वो लोग भी शामिल हैं, जो अक्‍टूबर 2020 में वॉशिंगटन में एक क्लीनिक पर हमला और नाकेबंदी करने में शामिल थे।

गर्भपात विरोधी कार्यकर्ताओं पर लगे थे ये आरोप
गर्भपात क्लीनिक की नाकेबंदी का नेतृत्व करने वाली लॉरेन हैंडी को भी ट्रंप ने माफ कर दिया है। हैंडी को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। हैंडी पर आरोप थे कि जब उन्होंने क्लीनिक पर हमला किया तो उस दौरान एक नर्स चोटिल हुई। एक व्यक्ति को धक्का दिया गया और गर्भपात रोधी कार्यकर्ताओं ने एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान घेर लिया था। ट्रंप ने हैंडी के साथ ही उनके साथ नौ अन्य लोगों को भी माफ करने का फैसला किया है। इससे पहले ट्रंप कैपिटल हिल दंगे के दोषियों को भी माफ कर चुके हैं।


अमेरिका में गर्भपात क्लीनिक्स के खिलाफ हिंसा तोड़फोड़ का पुराना इतिहास
गर्भपात विरोधी कार्यकर्ताओं ने इन लोगों को माफ करने की अपील की थी। बता दें कि अमेरिका में क्लीनिक प्रवेश अधिनियम नामक एक कानून है। इस कानून को गर्भपात क्लीनिकों को अवरोध और धमकियों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। साल 1994 में गर्भपात क्लीनिक्स का विरोध और नाकेबंदी की घटनाएं बढ़ रहीं थी। इसी दौरान एक डॉक्टर की हत्या भी कर दी गई थी। उस दौरान यह कानून पारित किया गया था। ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान ही गर्भपात विरोधी कार्यकर्ताओं को सजा देने के फैसले की आलोचना की थी और ऐसे संकेत दिए थे कि वे सत्ता में लौटे तो गर्भपात विरोधी कार्यकर्ताओं की सजा माफ कर देंगे।

Share:

  • Bigg Boss 18 : वोटिंग को लेकर एल्विश के सवाल पर बोले बिग बॉस विनर करणवीर

    Fri Jan 24 , 2025
    मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 ) के विनर करणवीर मेहरा ने एल्विश यादव (Elvish Vadav) के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस पॉडकास्ट में एल्विश ने करणवीर मेहरा (Karanvir Mehra) को कई बार रोस्ट करने की कोशिश की, लेकिन करणवीर मेहरा ने भी एल्विश के ही अंदाज में उन्हें जवाब दिया। सोशल मीडिया पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved