
डेस्क: भारत और चीन के रिश्ते पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुए हैं. एक महीने पहले एनएसए अजित डोभाल ने बीजिंग की यात्रा की थी और अब विदेश सचिव विक्रम मिसरी चीन का दौरा कर रहे हैं. विदेश सचिव 26 जनवरी को चीन की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. वह यहां अपने चीनी समकक्ष के साथ सीमा समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है.
पिछले महीने अजित डोभाल ने बीजिंग की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने सीमा मुद्दे पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की थी. डेढ़ महीने से भी कम समय में भारत से चीन की दूसरी उच्चस्तरीय यात्रा होगी.
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि विदेश सचिव विक्रम मिसरी और उनके चीनी समकक्ष के बीच भारत-चीन संबंधों के लिए अगले कदमों पर चर्चा की जाएगी. इसमें राजनीतिक, आर्थिक और लोगों के बीच आपसी संबंध जैसे क्षेत्र भी शामिल हैं. इसके अलावा पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर तनाव कम करने के तरीकों और कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved