मुंबई। ऑस्कर नॉमिनेशन्स 2025 (Oscar Nominations 2025) में भारत छा गया है। गुरुवार को 97 अकादमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट हुई है। प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा (Priyanka Chopra and Guneet Monga) की फिल्म अनुजा (Anuja) को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिल गया है।
गुनीत का कमाल
यह गुनीत की तीसरी नॉमिनेशन है ऑस्कर्स में। इससे पहले उनके प्रोजेक्टस द एलिफैंट विस्पेरेर्स और पीरियड एंड ऑफ सेंटेस तो ऑस्कर जीती भी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved