
रांची। झारखंड (Jharkhand) के बोकारो जिले (Bokaro district) में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां के गोमिया प्रखंड (Gomiya block) के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गोपो गांव में बीती रात एक जंगली हाथी (Wild elephant) कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है। धवैया पंचायत के मुखिया तेजलाल महतो (Tejlal Mahato) ने बताया कि हाथी रात के समय बारी और खेतों में लगी फसल खाने के लिए गांव में आया था। इसी दौरान अंधेरे में उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। हालांकि, घटना को किसी ने प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा, लेकिन सुबह ग्रामीणों ने हाथी को कुएं में गिरा हुआ पाया।
हाथी मुँह के बल कुएं में गिरा हुआ है, और प्रथम दृष्टि से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत हो चुकी है। वन विभाग को तुरंत सूचना दी गई है, और हाथी को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस प्रक्रिया में ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारी काफी मशक्कत कर रहे हैं। मुखिया तेजलाल महतो ने बताया कि जिस किसान का यह कुआं है, उसे भी इस घटना के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने वन विभाग से अपील की है कि रेस्क्यू कार्य के साथ-साथ किसान के नुकसान की भरपाई के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved