मुंबई। ट्रेन (Train) की लंबी यात्रा के दौरान खाना-पीना (Food and Drink) आम बात है। कुछ यात्री घर से ही सारी व्यवस्थाएं लेकर चलते हैं, तो कुछ ट्रेन में घूमने वाले वेंडर्स (Vendors) के भरोसे होते हैं। अब इन्हीं यात्रियों के भरोसे का फायदा कुछ ऐसे वेंडर्स उठाते हैं, जिन्हें सुरक्षा और सफाई से कोई लेना देना नहीं होता। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने रेलवे यात्रियों को चिंता में डाल दिया है।
एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर किया है। कुछ सेकंड्स के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स टॉयलेट में बैठा हुआ है और चाय का कंटेनर साफ कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि टॉयलेट ट्रेन की है और वीडियो में नजर आ रहा शख्स टॉयलेट की जेट स्प्रे से कंटेनर को साफ कर रहा है। यूजर ने कैप्शन लिखा, ‘ट्रेन की चाय।’
View this post on Instagram
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने लिखा, ‘यह एकदम बेकार है। कैसे कोई ऐसी चाय पी सकता है, जो इस तरह की स्थिति में तैयार की गई है।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने तो ट्रेन में खाने-पीने की कोई भी चीज खरीदने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘इसलिए ट्रेन का भोजन करने से बचना चाहिए। यह सिर्फ टेस्ट की ही बात नहीं है, बल्कि सफाई की बात भी है।’
फिलहाल, यह साफ नहीं हो सका है कि यह घटना किस रेलवे स्टेशन और ट्रेन की है। साथ ही वीडियो कब का है यह भी साफ नहीं हो सका है। लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved