
इंदौर। झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के तहत एक पखवाड़े से चल रहे एक से बढक़र एक आयोजन के बाद आज शाम अनाम शहीदों को शहर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देगा। सैकड़ों मोमबत्तियां जहां नजर आएंगी, वहीं राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद की छात्रों की प्रस्तुति ने सनातन धर्म की ध्वजा भी लहराई।
झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के तहत रीगल तिराहे पर इंडिया गेट की प्रतिकृति पर हर दिन विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा एक से बढक़र एक देशभक्ति के तरानों की प्रस्तुति दी जा रही थी। आज सुबह भी एनसीसी के मार्च ने इंडिया गेट की प्रतिकृति पर सलामी दी। कल देर शाम भगवान श्रीराम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद की विजय कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल की प्रस्तुति ने समां बांधा। मां जानकी स्वंयवर के समय शिव धनुष टूटने की ध्वनि सुनते परशुराम क्रोध से भर गए। यह संवाद देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved