img-fluid

श्रीलंका: भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

January 25, 2025

नई दिल्ली. श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व राष्ट्रपति (former President) महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के बेटे (son) योशिया राजपक्षे (Yoshiya Rajapaksa) को पुलिस ने शनिवार को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने उन्होंने साल 2015 से पहले अपने पिता के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान संपत्ति की खरीद मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसी मामले में पहले उनके चाचा और पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी पिछले हफ्ते पुलिस ने इसी मामले में पूछताछ की थी.

पुलिस ने बताया कि पूर्व नौसेना अधिकारी योशिता को उनके गृह क्षेत्र बेलिएट्टा से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने साल 2015 से पहले उनके पिता के राष्ट्रपति पद के कार्यकाल के दौरान संपत्ति की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. योशिता महिंदा राजपक्षे के तीन बेटों में दूसरे नंबर पर हैं.


योशिता की गिरफ्तारी से पहले उनके चाचा और पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी पिछले हफ्ते पुलिस ने उसी संपत्ति पर पूछताछ की थी.

बता दें कि महिंदा राजपक्षे ने शुक्रवार को अपनी सुरक्षा बहाल करने और इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. उनकी सुरक्षा को पिछले महीने सरकार ने काफी कम कर दिया था

Share:

  • UP : संभल में जिस जामा मस्जिद को लेकर हुई थी हिंसा, वहां गूंजे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, लहराया तिरंगा

    Sat Jan 25 , 2025
    संभल. उत्तर प्रदेश (UP) के संभल (Sambhal) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले जामा मस्जिद (Jama Masjid) पर देशप्रेम, एकता और सौहार्द का नाजारा देखने को मिला. इस दौरान जुमे की नमाज पढ़कर निकले नमाजियों ने हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और देशप्रेम का संदेश दिया. इस दौरान बड़ी संख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved