
ग्वालियर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने शनिवार को पूर्व मंत्री रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) से ग्वालियर में उनके घर पर मुलाकात की है। यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का कारण बनी है।
इस दौरान ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे। दरअसल, हाल ही में हुए विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद रामनिवास रावत ने पार्टी के ही लोगों पर उन्हें हराने का आरोप लगाया था। इसके बाद से अटकलें लग रही थी कि वह बीजेपी पार्टी से अंदरूनी तौर पर नाराज चल रहे हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में आयोजित संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम महासंगोष्ठी में शामिल होने के बाद अचानक पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के घर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके साथ 10 मिनट तक बंद कमरे में चर्चा की। इसके साथ ही सीएम ने अपने हाथों से पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को खाना भी परोसा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved