मुंबई। निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) द्वारा अपनी अगली आगामी फिल्म सिंडिकेट (Syndicate) की घोषणा के बाद से ही अफवाहें तेजी से फैल रही थीं , जिसमें यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ-साथ अभिनेता फहद फासिल और मनोज बाजपेयी को भी मुख्य भूमिकाओं के लिए चुना जा रहा है। हालांकि, निर्देशक ने अब इन अफवाहों को खारिज करने के लिए कदम आगे बढ़ाया है, जिससे फिल्म के कलाकारों को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है।
राम गोपाल वर्मा का बयान
शनिवार को राम गोपाल ने ट्विटर पर अपनी अगली फिल्म ‘सिंडिकेट’ की कास्टिंग को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया। इन खबरों को झूठा बताते हुए निर्देशक ने दर्शकों से इस पर विश्वास ना करने को कहा। राम गोपाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सिंडिकेट फिल्म की कास्टिंग को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जो पूरी तरह से गलत हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘तैयार होने पर विवरण साझा करेंगे।’
‘सिंडिकेट’ की कहानी
इससे पहले 22 जनवरी को राम गोपाल वर्मा ने फिल्म ‘सिंडिकेट’ का एलान किया था। एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में राम गोपाल वर्मा ने ‘सिंडिकेट’ के पीछे की छिपी अपनी सोच के बारे में बात की थी। यह देखते हुए कि सड़क गिरोह अतीत में भारत में एक बड़ा खतरा थे, आज असली खतरा राजनीतिक ताकतों, कानून प्रवर्तन, अति-धनी व्यापारियों और यहां तक कि सैन्य कर्मियों सहित विभिन्न गुटों से मिलकर एक शक्तिशाली सिंडिकेट के गठन में है। राम गोपाल वर्मा के अनुसार, यह फिल्म एक भयानक आपराधिक संगठन के उदय को दर्शाने के लिए तैयार है, जो भारत के अस्तित्व को खतरे में डालता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved