मुंबई। महाराष्ट्र सरकार (MH Govt) बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को 9 करोड़ रुपये वापस करेगी। यह रकम उन्हें समुद्र के किनारे स्थित उनके बंगले ‘मन्नत’ (‘Prayer”) के लीज को बदलने के लिए किए गए ज्यादा भुगतान पर वापस मिल रहा है। अभिनेता ने प्रीमियम की गिनती में गलती होने के बाद रिफंड के लिए आवेदन किया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
प्रीमियम में वसूल लिए गए थे ज्यादा रुपये
प्रिमियम वसूलने के दौरान हुई गिनती में गलती के चलते अभिनेता से नौ करोड़ रुपये अधिक वसूल लिए गए थे। जिसका पता चलने के बाद उन्हें उनके पैसे वापस किए जाएंगे। निवासी उपनगरीय कलेक्टर सतीश बागल ने शनिवार को कहा कि साल 2019 में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने बांद्रा में हेरिटेज प्रॉपर्टी के लीज को ‘क्लास 1 ओनर्शिप’ में बदल दिया और इसके लिए सरकार को कुछ प्रीमियम का भुगतान किया था। उन्होंने कहा कि प्रीमियम की गिनती में कुछ गलती होने का पता चलने के बाद अभिनेता ने रिफंड के लिए आवेदन दिया, जिसे इस हफ्ते मंजूरी दे दी गई।
शाहरुख के दिल में ‘मन्नत’ के लिए खास जगह
इस बीच अभिनेता ने हमेशा अपने बंगले ‘मन्नत’ को अपना गुड लक बताया है। शाहरुख खान के लिए उनका यह बंगला खास मायने रखता है। साल 2005 में ‘आई द इनर वर्ल्ड ऑफ शाहरुख खान’ नाम की डॉक्यूमेंट्री में अभिनेता ने अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने ‘मन्नत’ का जिक्र भी किया था और इसे अपनी सबसे प्रिय संपत्ति बताया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved