img-fluid

आशा भोसले की पोती और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की फोटो वायरल

January 26, 2025

मुंबई। सिंगर आशा भोसले (Singer Asha Bhosle) की पोती जनाई भोसले अक्सर सिंगर के साथ नजर आती रहती हैं। दोनों दादी-पोती एक-दूसरे के काफी करीब हैं। लेकिन अब जनाई अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, जनाई ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट (Celebrate Birthday) किया जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में आपको कई सेलेब्स नजर आएंगे, लेकिन जिन फोटोज को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही है वो है जनाई और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की।



क्या है फोटो में

जनाई ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें पहली फोटो में वह केक कट कर रही हैं और आशा भोसले-जैकी श्रॉफ उनके पास खड़े हैं। दूसरी फोटो में क्रिकेटर मोहमम्द सिराज के साथ उनकी फोटो है। दोनों स्माइल करते हुए एक-दूसरे को देख रहे हैं। फैंस इन फोटोज को देखकर ही कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों के बीच कुछ चल तो नहीं रहा।

फैंस इस फोटो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, क्या फोटो है मिया भाई और आपकी फोटो और स्माइल। एक ने लिखा कि कुछ तो दाल में काला है। एक ने लिखा मिया का मैजिक। एक ने तो सीधा पूछा कि क्या आप सिराज भाईजान से शादी करने वाले हो?

वैसे बता दें कि मोहम्मद सिराज के अलावा और भी कई क्रिकेटर्स पार्टी में मौजूद थे जैसे श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सुयश प्रभुदेस्साई। एक फोटो में तो जनाई के साथ बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं आयशा खान भी नजर आ रही हैं।

जनाई के बारे में बता दें कि वह अब फिल्म द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज में नजर आने वाली हैं। वह इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नी रानी साय भोसले का किरदार निभाएंगी। वैसे जनाई सिंगर भी हैं और उनका गाना कहंदी है रिलीज होने वाले है कुछ ही दिन में।

Share:

  • रिलायंस ने बनाया नुकसान का रिकॉर्ड, 5 दिन में मुकेश अंबानी के डूबे 75 हजार करोड़

    Sun Jan 26 , 2025
    नई दिल्ली: बजट से करीब एक हफ्ता पहले देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को मोटा नुकसान हुआ है. शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में गिरावट आने की वजह से कंपनी के मार्केट कैप से करीब 75 हजार करोड़ रुपए कम हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर एलआईसी और एसबीआई के मार्केट कैप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved