img-fluid

MahaKumbh : अखिलेश यादव अचानक पहुंचे प्रयागराज, संगम में लगाई 11 डुबकी

January 27, 2025

महाकुंभ नगर। महाकुंभ (Mahakumbh) की व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठा रहे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) रविवार की सुबह अचानक प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे और संगम में स्नान (Bathe confluence) किया। अखिलेश ने स्नान के तत्काल बाद कहा कि उन्होंने 11 डुबकी लगाई है। हालांकि उस वक्त यह नहीं बताया कि इतनी डुबकी क्यों लगाई। संगम स्नान से लौटने पर अखिलेश ने इसका राज खोला है। अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि पहली से 11वीं तक डुबकी किसके किसके लिए लगाई। अखिलेश की नौवीं डुबकी को लेकर खास चर्चा हो रही है। यह डुबकी ढाई आखर वाले प्रेम के लिए अखिलेश ने लगाई है। लिखा कि नौवीं डुबकी प्रेम के आह्वान की।


अखिलेश ने संगम में नौका विहार की तस्वीर के साथ लिखा कि महाकुंभ के पावन अवसर पर ‘संगम’ में। आगे एक-एक डुबकी किसके लिए लगाई विस्तार से बताया है। सपा प्रमुख एक्स पर लिखा, महाकुंभ के पावन अवसर पर ‘संगम’ में-
– एक डुबकी माँ त्रिवेणी को प्रणाम की…
– एक डुबकी आत्म-ध्यान की…
– एक डुबकी सर्व कल्याण की…
– एक डुबकी सबके उत्थान की…
– एक डुबकी सबके मान की…
– एक डुबकी सबके सम्मान की…
– एक डुबकी सर्व समाधान की…
– एक डुबकी दर्द से निदान की…
– एक डुबकी प्रेम के आह्वान की…
– एक डुबकी देश के निर्माण की…
– एक डुबकी एकता के पैगाम की!!!

दान पुण्य के लिए प्रयागराज आते हैं श्रद्धालु
यह पूछे जाने पर कि भाजपा के लोग व्यवस्था के लिहाज इसे अब तक का सबसे अच्छा कुंभ बता रहे हैं, सपा प्रमुख ने कहा, “भाजपा वालों के लिए यही कहना है कि कुंभ में आएं, तो सहनशीलता के साथ स्नान करें, क्योंकि लोग यहां दान-पुण्य के लिए आते हैं, किसी ‘वाटर स्पोर्ट्स’ के लिए नहीं।”

एयरपोर्ट से सीधे मेला क्षेत्र पहुंचे थे अखिलेश
अखिलेश यादव हरिद्वार के बाद आज प्रयागराज पहुंचे। 26 जनवरी के दिन जहां संगम में पहुंचकर उन्होंने स्नान किया। बता दें कि रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव एयरपोर्ट से सीधे मेला क्षेत्र पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक इससे पहले 23 जनवरी को सपा प्रमुख के महाकुंभ जाने की योजना थी लेकिन किसी कारण से कार्यक्रम टल गया था। लेकिन रविवार को महाकुंभ पहुंचकर उन्होंने सभी हैरान कर दिया।

Share:

  • Kolkata: पुलिस बैंड को एंट्री नहीं मिलने से नाराज ममता बनर्जी पैदल की पहुंच गईं राजभवन

    Mon Jan 27 , 2025
    कोलकाता। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर कलकत्ता पुलिस के बैंड (Kolkata Police Band) की राजभवन (Raj Bhavan) में एंट्री रोके (Entry banned) जाने को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नाराजगी जाहिर की है। राजभवन पहुंचने के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पता चला कि कोलकाता पुलिस का बैंड गेट पर ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved