
नई दिल्ली । पूर्व भारतीय चयनकर्ता(Former Indian selector) और कोच वेंकटेश प्रसाद(Coach Venkatesh Prasad) ने रविवार को अपने टॉप-5 भारतीय क्रिकेटरों(Top-5 Indian Cricketers) के नाम बताए, लेकिन उनकी इस लिस्ट में मॉर्डन डे ग्रेट्स विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी या जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल जवाब के सत्र में कई सवालों के जवाब दिए, जिसमें एक सवाल यह था की उनके लिए भारत के टॉप-5 क्रिकेटर्स कौन हैं। इस दौरान उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के साथ कपिल देव, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले के नाम लिए। इन्हें टॉप-4 में रखने के बाद पांचवे नंबर पर उन्होंने तीन खिलाड़ियों को रखा।
वेंकटेश प्रसाद के टॉप-5 भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में पांचवें और आखिरी पायदान पर राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गुंडप्पा विश्वनाथ संयुक्त रूप से रहे।
Currently Bumrah and Virat https://t.co/3jKjfrHNKM
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 26, 2025
इस सवाल जवाब के सत्र के दौरान वेंकटेश प्रसाद ने कई और सवालों के भी जवाब दिए। एक फैन ने उनसे मॉर्डन डे ग्रेट्स तो एक ने उनसे सभी फॉर्मेट के उनके पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में पूछा।
Sachin Tendulkar
Kapil Dev
Sunil Gavaskar
Anil Kumble
5. Dravid Sehwag Vishwanath https://t.co/DtmhwjQX9P— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 26, 2025
मॉर्डन डे ग्रेट्स में उन्होंने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। वहीं हर फॉर्मेट का फेवरेट खिलाड़ी चुनते हुए उन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, वनडे में विराट कोहली और टी20 में हेनरिक क्लासेन को चुना।
T20- Klaseen
Test- Travis Head
One Day- Kohli https://t.co/Hw9QQTbbWZ— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 26, 2025
वेंकटेश प्रसाद ने कोचिंग और चयनकर्ता की भूमिका निभाने से पहले लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट भी खेला। उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेले हैं, साथ ही वह 123 फर्स्ट क्लास मैचों में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved