img-fluid

केजरीवाल खुद पर कराएंगे हमला, दोबारा CM बनने का सपना देख रहीं आतिशी: BJP

January 27, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमृतसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में सियासत भी शुरू हो चुकी है. तमाम राजनीतिक दल AAP पर हमलावर हैं. बीजेपी की तरफ से आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. संबित पात्रा ने कहा कि कल ही हमने 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया लेकिन पंजाब में जो भी कुछ हुआ, वो शर्मनाक है. बाबा आंबेडकर की प्रतिमा को हथौड़ी से क्षति पहंचाई गई. पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ठप है. इस घटना से पंजाब सरकार और AAP का असली चेहरा सामने आया है.

संबित पात्रा ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब AAP ने दलितों का अपमान किया है. पंजाब में दलित सीएम बनाने की बात कही थी लेकिन आज तक नहीं बनाया गया. आप का असली चेहरा आप-दा है. SAIL, JAIL और BAIL पहले दिल्ली को बेचना, फिर जेल जाना और अब चुनाव लड़ना है. पात्रा ने कहा कि केजरीवाल अमृतसर में उस जगह जाएं. जहां आंबेडकर की प्रतिमा का अपमान किया गया है. वहां जाकर साष्टांग नमन करें और माफी मांगें. इसके अलावा केजरीवाल से संबित पात्रा ने इस्तीफे की मांग भी की है.


संबित पात्रा ने कहा कि आतिशी ने 17 करोड़ हवाला चैनल के माध्यम से एक चैनल को दिए हैं. कम्युनिस्ट आइडियोलॉजी के साथ उनका परिवार खड़ा रहा.आतिशी का परिवार अफजल गुरु जैसे आतंकवादी के लिए खड़ा था.आतिशी दोबारा मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रही हैं. संबित पात्रा ने कहा कि चुनाव में हार के डर से ये कुछ भी कर सकते हैं. यही कारण है कि ये सब काम कर रहे हैं. पात्रा ने दावा किया कि कुछ दिनों में केजरीवाल अपने ऊपर हमला करवाने वाले हैं. और इसका इल्जाम भाजपा पर लगाएंगे.

संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल जी आप ये सब मत कीजिए.आम आदमी पार्टी के जितने भी वरिष्ठ नेता हैं, वो सब बेल पर बाहर हैं. आपका शीशमहल तो पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो चुका है. जिसमें 6 करोड़ के पर्दे लगे हुए हैं. पात्रा ने कहा कि ये दावा करते थे कि हम वीआईपी कल्चर खत्म करने आए हैं. जबकि इनके विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा कहता है कि मुझे जानते नहीं हो, मैं अमानतुल्लाह का बेटा हूं. ये सब ढोंग कर रहे हैं.

Share:

  • Delhi Election: आप का मैनिफेस्टो जारी, 15 गारंटी में रोजगार और महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह का वादा

    Mon Jan 27 , 2025
    नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार (27 जनवरी) को मेनिफेस्टो (manifesto) जारी किया. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली चुनाव के लिए 15 गारंटी (15 guarantees) की घोषणा की है. इस दौरान मंच पर CM आतिशी के साथ सांसद संजय सिंह और दिल्ली कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और गोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved