img-fluid

स्वतंत्र भारत में UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड

January 27, 2025

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) में मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की अगुवाई वाली सरकार (Government) ने सोमवार को दोपहर 12.30 बजे समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू कर दिया. एक समारोह में सीएम धामी ने यूसीसी के पोर्टल का उद्घाटन किया. देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में सीएम धामी ने मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों की मौजूदगी में यूसीसी पोर्टल का उद्घाटन किया. इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.

सीएम धामी ने जिस पोर्टल का उद्घाटन किया है वो- ucc.uk.gov.in है. इस पोर्टल के जरिए लिव इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन और उसे तोड़ने की जानकारी दी जा सकेगी. इस पोर्टल पर यूसीसी का पूरा कानून हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध है.


इस पोर्टल के जरिए सर्टिफिकेट को डाउनलोड और वेरिफाई दोनों किया जा सकता है. राज्य के निवासी के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको पोर्टल पर apply Now पर क्लिक करना होगा.

23 भाषाओं में कर सकते हैं एक्सेस
अगर आपके पास UCC ID नहीं है तो आपको रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहां साइन अप करने के लिए आपको आधार नंबर या आधार के वर्चुअल आईडी की जानकारी देनी होगी. अपना आधार कार्ड नंबर देने के बाद आपसे तीन चीजों पर अनापत्ति मांगी जाएगी. आपकी अनापत्ति के बाद जब आप साइन अप करेंगे तो आपको आधार से रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. इसके बाद आपको ओटीपी वेरिफाई करना होगा.

आप रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन भी करा सकते हैं जिसमें आधार ऑथेंटिकेशन की जरूरत नहीं होगी. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर ओटीपी आएगा और आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. सीएम धामी द्वारा उद्घाटन किए गए पोर्टल को 23 भाषाओं में एक्सेस कर सकते हैं.

Share:

  • बजट में सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने का कारोबार पर पड़ेगा असर, रिपोर्ट में जताई आशंका

    Mon Jan 27 , 2025
    नई दिल्ली। पिछले जुलाई में सोने पर आयात शुल्क कम करने के सरकार के फैसले का उद्योग पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और आगामी बजट में टैरिफ में किसी भी तरह की वृद्धि कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। विश्व स्वर्ण परिषद ने यह आशंक जताई है। 2025-26 के बजट से पहले कीमती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved