img-fluid

मल्लिकार्जुन खरगे का BJP नेताओं पर तंज- ‘गंगा में डुबकी लगाने से खत्म नहीं होगी गरीबी’, संबित पात्रा ने दी ये चुनौती

January 27, 2025

महू: मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार (27 जनवरी, 2025) को ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित किया. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी. उनका ये तंज ऐसे समय में सामने आया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परिवार समेत कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. इसे लेकर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें चुनौती दी है.

अमित शाह ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में परिवार समेत आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी थे. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी स्नान के लिए पहुंचे. वहीं, आगामी 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज पहुंचकर स्नान करेंगे. इसे लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बीजेपी नेताओं में गंगा में डुबकी लगाने की होड़ लगी है, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी, लेकिन मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता.” साथ ही उन्होंने बीजेपी-आरएसएस के लोगों को ‘देशद्रोही’ करार दिया और कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.


मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “महाकुंभ करोड़ों वर्षों से आस्था का प्रतीक है. पूरे विश्व में भक्ति का भाव है. वहीं एक राजनीतिक पार्टी इसका मज़ाक बना रही है. आज खरगे जी ने जो कहा उससे बहुत तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि क्या डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाएगी? मैं चैलेंज करता हूं खरगे जी, राहुल जी, प्रियंका जी को कि वो किसी और धर्म के आस्था को लेकर वो ऐसा कह सकते हैं? हज़ारों लोग हज करने जाते है हम सम्मान करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “इस तरह का बयान शर्मनाक है. खरगे जी ने पहली बार सनातन के खिलाफ नहीं कहा है. इन्होंने पहले भी कहा था कि हम सरकार में आए तो सनातन ख़त्म कर देंगे. राहुल जी आप इटली जाइए और खूब डुबकी लगाइए स्विमिंग पूल में लेकिन मां गंगा पर ऐसी टिप्पणी मत करिए. हमारे लिए गंगा मात्र नदी नहीं गंगा मां है. एक तरफ ऐसे लोग हैं जो आस्था को जीवित रखते हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग है जो मज़ाक बनाते हैं. आज खरगे जी राहुल जी और प्रियंका जी को पूरे देश से इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.”

 

Share:

  • जसप्रीत बुमराह को मिला टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा अवॉर्ड, स्मृति मंधाना ने वनडे में मारी बाजी

    Mon Jan 27 , 2025
    नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है. आईसीसी ने सोमवार को 2024 के अवॉर्ड्स की नई लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में भारत के दो स्टार शामिल हैं. बुमराह को जहां बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है, वहीं स्मृति मंधाना को महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved