img-fluid

जसप्रीत बुमराह को मिला टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा अवॉर्ड, स्मृति मंधाना ने वनडे में मारी बाजी

January 27, 2025

नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है. आईसीसी ने सोमवार को 2024 के अवॉर्ड्स की नई लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में भारत के दो स्टार शामिल हैं. बुमराह को जहां बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है, वहीं स्मृति मंधाना को महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है. बुमराह 2018 के बाद यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. साल 2018 में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे.

आईसीसी ने 2024 में अलग-अलग फॉर्मेट के बेस्ट क्रिकेटरों के नाम जारी किए. आईसीसी ने कुछ दिन पहले इन अवॉर्ड्स के लिए हर फॉर्मेट में चार-चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था. इसके बाद वोटिंग के आधार पर विजेता चुना गया. आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए जसप्रीत बुमराह सबकी पसंद रहे. बुमराह ने इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस को पछाड़कर इस अवॉर्ड पर कब्जा किया.


जसप्रीत बुमराह का 2024 में गजब का प्रदर्शन रहा है. उन्होंने इस साल 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट झटके. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत सकी लेकिन बुमराह यहां भी छाए रहे थे. उन्हें सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया था. जो रूट ने 2024 में 17 टेस्ट में 1556 रन और हैरी ब्रूक ने 12 टेस्ट में 1100 रन बनाए थे. श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस ने 9 टेस्ट में 1049 रन धुन दिए थे.

स्मृति मंधाना ने लौरा वोल्वार्ड्ट, चमारी अटापट्टू और एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड अपने नाम किया. मंधाना ने इस साल 13 वनडे मैच में 4 शतकों की मदद से 747 रन बनाए. बाकी खिलाड़ी उनके इस प्रदर्शन के आसपास भी नहीं फटक सकीं.

Share:

  • हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली झारखंड सरकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी

    Mon Jan 27 , 2025
    रांची/नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली (Challenging the High Court Order) झारखंड सरकार की याचिका (Petition of the Jharkhand Government) खारिज कर दी (Rejected) । सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved