img-fluid

PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बातचीत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

January 27, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के बीच फोन पर पहली बार बातचीत हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को बधाई दी. दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की और भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच द्विपक्षीय मसलों को लेकर बात हुई है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मजबूत रिश्ते की कई वजहें हैं. दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया, खासकर आतंकवाद से निपटने और पाकिस्तान जैसे क्षेत्रीय खतरों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए. मोदी और ट्रंप के बीच व्यक्तिगत तालमेल भी बहुत अच्छा रहा है, जो ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ जैसे प्रमुख कार्यक्रमों में साफ दिखा. इन आयोजनों में दोनों नेताओं के आपसी संबंधों में गर्मजोशी दिखने को मिली थी.

Share:

  • भोपाल में इस दिन होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

    Mon Jan 27 , 2025
    भोपाल: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 (Global Investors Summit 2025) का आयोजित अगले महीने किया जाएगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 24-25 फरवरी यानी दो दिनों के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आठवां संस्करण (8th edition of Global Investors Summit) आयोजित होगा. मध्य प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग के नेतृत्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved