img-fluid

जेलर को अय्यासी के लिए चाहिए मुस्लिम लड़कियां, दरोगा ने लगाए ये संगीन आरोप, वीडियो वायरल

January 28, 2025

नई दिल्‍ली । यूपी के एटा जेल(Etah Jail in UP) में तैनात दारोगा राजीव कुमार(Sub-inspector Rajeev Kumar) ने अपने ही जेलर पर संगीन आरोप(Serious allegations against jailor) लगाते हुए वीडियो जारी(Video Release) किया है। दारोगा की तैनाती यहां पर वार्डेन के पद पर है। उसने आरोप लगाया कि जेलर प्रदीप कश्यप अय्याशी के लिए मुस्लिम लड़कियों की डिमांड करते हैं। कहा कि इस वीडियो को जारी करने के बाद मैं सुसाइड कर लूंगा। वीडियो में वार्डन ने ड्यूटी के दौरान छुट्टी नहीं देने, कई लड़कियों के साथ अय्याशी का आरोप लगाया। दारोगा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


वीडियो में वार्डन ने जेलर प्रदीप कश्यप पर अय्याशी, उत्पीड़न करने और छुट्टी नहीं देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही। वीडियो में वार्डन रोते हुए भी दिखाई दे रहा है। जेलर पर संगीन आरोप लगाते हुए उसने वर्दी में ही अपने कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले हैं।

वीडियो में वार्डेन कह रहा है आमतौर पर लोग पुलिस वालों से डरते हैं लेकिन पुलिस वाले कितने दुखी रहते हैं, ये मैं आपको बता रहा हूं। एटा जेल में जेलर प्रदीप कश्यप ने सबकी जिंदगी खराब कर रखी है। शादी के नाम पर एक नर्स का उत्पीड़न किया। कासगंज की एक लड़की को शादी के लिए गुमराह कर रखा है। वह अय्याशी के लिए बार-बार मुस्लिम लड़कियों को लाने का आदेश देते हैं। हम मुस्लिम लड़कियों उनके लिए कहां से लाएं।

उसने यह भी आरोप लगाया कि पिछले सत्र में छह महीने छुट्टी नहीं दी। इस सत्र में पांच-छह महीने से छुट्टी नहीं दी है। बंदियों के सामने मेरी बेइज्जती करते हैं। जेल के कर्मचारियों ने मेरे खिलाफ उनको भड़का रखा है। छह-छह महीने बच्चों से रिश्तेदारों से नहीं मिल पाता हूं। मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा है। मैं आपकी दुनिया से जा रहा हूं।

वहीं, जेल अधीक्षक ने सभी आरोपों को बकवास और अनर्गल बताते हुए कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि वर्दी में होते हुए इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना अनुशासनहीनता में आता है।

Share:

  • IND VS ENG T20 : इंग्लैंड से लगातार पांचवीं टी20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत, तीसरा मैच आज

    Tue Jan 28 , 2025
    राजकोट. विश्व चैंपियन (World Champion) भारतीय टीम (Indian Team) टी-20 (T20) में इंग्लैंड (England) पर पिछले आठ सालों से चला आ रहा वर्चस्व बनाए रखने के लिए मंगलवार को तीसरे (third match) टी-20 में उतरेगी। 2-0 की बढ़त लिए भारतीय टीम राजकोट में जीतती है तो 3-0 की बढ़त के साथ पांच मैचों की सीरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved