img-fluid

महाकुंभ में जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

January 28, 2025

प्रयागराज: महाकुंभ (Maha Kumbh) में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अवसर पर बुधवार को होने वाले ‘अमृत स्नान’ के लिए प्रशासन ने एक डिटेल एडवाइजरी जारी की है. इसमें श्रद्धालुओं से सुरक्षा नियमों का पालन करने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की गई है. माना जा रहा है कि इस पावन स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु संगम घाट पर आएंगे. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए हैं.

पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए सख्त उपाय किए हैं. मेले में तैनात पुलिस बल, यातायात अधिकारियों और विशेष डॉक्टरों की टीमें 24 घंटे एक्टिव रहेंगी, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मदद की जा सके. महाकुंभ नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा, ‘मौनी अमावस्या के लिए विशेष और व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं से अपील है कि वे पुलिस का सहयोग करें, सतर्क रहें और किसी भी जरूरत पर मदद लें.’


श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश
संगम घाट तक पहुंचने के लिए निर्धारित लेन का उपयोग करें.
स्नान के बाद तुरंत घाट छोड़कर अपने घर या पार्किंग क्षेत्र की ओर बढ़ें.
बैरिकेड्स और पुलों पर धैर्य रखें, जल्दबाजी और धक्का-मुक्की से बचें.
स्वास्थ्य और पर्यावरण का ध्यान रखें.
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए क्षेत्रीय अस्पतालों में जाएं.
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कागज, जूट और मिट्टी से बने बर्तनों का उपयोग करें.
प्लास्टिक के थैले और बर्तनों के उपयोग से बचें.

क्या सावधानी बरतनी है?
बड़े ग्रुप में रास्ते में रुकने और भीड़ का हिस्सा बनने से बचें.
अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें.
सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने से बचें.

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी घाट पवित्र हैं. भीड़भाड़ से बचने के लिए सबसे पहले जिस घाट पर पहुंचें, वहीं स्नान करें. बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा.

Share:

  • अरबपतियों के हजारों करोड़ के कर्ज माफ कर रही है मोदी सरकार - आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

    Tue Jan 28 , 2025
    नई दिल्ली । आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP convenor Arvind Kejriwal) ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) अरबपतियों के हजारों करोड़ के (Worth thousands of crores of Billionaires) कर्ज माफ कर रही है (Is waiving off Loans) । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved