img-fluid

बाइडेन ने पुतिन की हत्या करवाने की कोशिश की, अमेरिकी राजनीतिक पंडित का बड़ा दावा

January 29, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका (America)में डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) के राष्ट्रपति पद की शपथ (Oath of the President)लेने के बाद से ही यहां राजनीति में हलचल(stir in politics) मची हुई है। इस बीच अब पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है। इस दावे के मुताबिक बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जान से मारने की साजिश रची थी। यह दावा किया है टकर कार्लसन ने। अमेरिका की राजनीति में जाना माना नाम रहे दक्षिणपंथी अमेरिकी पंडित टकर कार्लसन ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार पर यह सनसनीखेज आरोप लगाया है कि उन्होंने पुतिन की जान लेने की साजिश रची थी।

फॉक्स न्यूज के पूर्व एंकर ने अपने ‘द टकर कार्लसन शो’ पॉडकास्ट के सोमवार के एपिसोड में कहा, “बाइडेन सरकार ने पुतिन को मारने की कोशिश की।” उनके गेस्ट अमेरिकी लेखक और पत्रकार मैट ताइब्बी ने उनसे पूछा,”सच में?” इस पर कार्लसन अपने दावे को दोहराते हुए कहते हैं, “हां, हां, उन्होंने ऐसा किया है।” हालांकि कार्लसन ने इस दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किए हैं।


गौरतलब है कि कार्लसन को 2023 में फॉक्स न्यूज से बाहर कर दिया था। उन पर 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में झूठे दावे करने का आरोप लग चुका है। वहीं रूस ने भी इन दावों पर प्रतिक्रिया दी है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि पुतिन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं जा रहे हैं। हालांकि बाइडेन की तरफ से इन आरोपों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Share:

  • पीछे हटी दुनिया के सबसे बड़े डैम का निर्माण करने वाली कंपनी, मुश्किल में चीन, जानें

    Wed Jan 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । चीन (China)की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी(Government-owned company) थ्री गॉर्जेस कॉर्पोरेशन ने डैमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DR कांगो) में ग्रैंड इंगा डैम निर्माण परियोजना(Grand Inga Dam Construction Project) से खुद को अलग कर लिया है। यह परियोजना दुनिया का सबसे बड़ा जलविद्युत संयंत्र बनने का दावा करती है, जो अफ्रीका के ऊर्जा संकट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved