img-fluid

व्हाइट हाउस में ‘नई मीडिया’ को प्रवेश, ट्रंप का संदेश पहुंचना में होगी आसानी

January 29, 2025

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  (US President Donald Trump) ने अब अमेरिका (US) में नए मीडिया के लिए दरवाजे पूरी तरह से खोल दिए है। इसके तहत ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की है कि अब व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग रूम में पॉडकास्टर्स, सोशल मीडिया पर सक्रिय लोग और कंटेंट निर्माताओं जैसे नए मीडिया के प्रतिनिधियों को भी सीटें दी जाएंगी। इसका उद्देश्य उन समूहों को भी व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में शामिल करना है, जिनका पहले यहां प्रतिनिधित्व नहीं था।

ट्रंप का संदेश पहुंचना में होगी आसानी
मामले में जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि आजकल बहुत से लोग, खासकर युवा, पारंपरिक टीवी और अखबारों से हटकर पॉडकास्ट, ब्लॉग और सोशल मीडिया के जरिए समाचार प्राप्त करते हैं। उनका कहना था कि यह कदम ट्रंप के संदेश को और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए है और व्हाइट हाउस को 2025 के बदलते मीडिया परिदृश्य के हिसाब से अनुकूल बनाना है।
न्यू मीडिया सीट के नाम से जानी जाएगी पहली पंक्ति
व्हाइट हाउस की सबसे कम उम्र की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि प्रेस ब्रीफिंग रूम में जो पहली पंक्ति की सीट होती थी, वो अब न्यू मीडिया सीट के नाम से जानी जाएगी। बता दें कि अमेरिका के स्वतंत्र पत्रकार, पॉडकास्टर्स, सोशल मीडिया प्रभावितों और सामग्री निर्माताआ व्हाइट हाउस प्रेस क्रेडेंशियल के लिए आवेदन व्हाइट हाउस की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है।

लेविट की टीम करेगी आवेदनों की समीक्षा
आवेदन के बाद कैरोलिन लेविट की टीम उन लोगों के आवेदन की समीक्षा करेगी जो व्हाइट हाउस प्रेस क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए योग्य हैं और जिनके पास यूएस सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा आवश्यकताएं भी पूरी होती हैं। अपनी पहली प्रेस ब्रीफिंग में, लेविट ने नए मीडिया के प्रतिनिधियों से सवाल किए, जिनमें कुछ प्रमुख समाचार वेबसाइट्स शामिल थीं, जिनके पास व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग रूम में अब तक सीट नहीं थी।

लेविट ने इस पहल के उद्देश्य पर डाला प्रकाश
साथ ही जब इस नई पहल के बारे में पूछा गया, तो लेविट ने कहा कि प्रशासन अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन (स्वतंत्रता) के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी लोग, खासकर युवा, अब पारंपरिक मीडिया के बजाय सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों से खबरें ले रहे हैं। लेविट ने अपनी भूमिका पर गर्व जताया, क्योंकि वे व्हाइट हाउस की सबसे कम उम्र की प्रेस सचिव हैं, और उन्होंने कहा कि इस कदम से राष्ट्रपति ट्रंप का संदेश ज्यादा से ज्यादा अमेरिकियों तक पहुंच सकेगा।



440 पत्रकारों का पास होगा बहाल
लेविट ने प्रशासन की पहले संशोधन (स्वतंत्रता) के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि व्हाइट हाउस उन 440 पत्रकारों के प्रेस पास को वापस बहाल करेगा, जिन्हें पिछले प्रशासन ने गलत तरीके से रोका था। इसके अलावा, लेविट ने कहा कि व्हाइट हाउस पहले संशोधन में विश्वास करता है और इसलिए वह उन पत्रकारों को उनके प्रेस पास फिर से देने की कोशिश कर रहे हैं, जिनसे पहले गलत तरीके से यह अधिकार छीना गया था। इसके साथ ही, वे इस ब्रीफिंग रूम को अब नए मीडिया के लिए भी खोल रहे हैं, ताकि वे लोग भी अपनी आवाज़ उठा सकें जो समाचार-संबंधी सामग्री बनाते हैं, लेकिन अभी तक व्हाइट हाउस में उनकी कोई जगह नहीं थी।

टिकटॉक निर्माता को भी मिलेगा स्थान
साथ ही कैरोलिन लेविट ने कहा कि व्हाइट हाउस यह सुनिश्चित करेगा कि ऐसे प्रतिष्ठित मीडिया आउटलेट्स जैसे एक्सियोस और ब्रेइटबार्ट को हर दिन प्रेस ब्रीफिंग रूम में एक स्थायी सीट मिले। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस सभी लोगों को, चाहे वे टिकटॉक निर्माता हों, ब्लॉगर हों, पॉडकास्टर हों, या कोई और कंटेंट निर्माता हों, यह प्रोत्साहन देता है कि अगर वे वैध समाचार सामग्री बना रहे हैं, तो वे प्रेस क्रेडेंशियल के लिए आवेदन करें, चाहे वे किसी भी प्लेटफॉर्म पर हों।

Share:

  • राजकोट में टीम इंडिया की करारी हार, संजू और वॉशिंगटन सुंदर समेत ये खिलाड़ी हैं कसूरवार

    Wed Jan 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । टीम इंडिया(Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान(Rajkot Grounds) पर 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की टी20 सीरीज (Five-match T20 series)में इंग्लैंड की टीम ने वापसी(England team made a comeback) कर ली है। फैंस के लिए सीरीज में रोमांच बरकरार है, लेकिन सूर्यकुमार यादव की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved