img-fluid

स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 1 रन से रच दिया इतिहास, कोहली-विलियमसन को एक साथ पछाड़ा

January 29, 2025

डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में स्मिथ ने पहला रन बनाते ही इतिहास रच दिया. अब स्मिथ के क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे हो गए हैं. ये कारनामा टेस्ट में विराट कोहली और केन विलियन जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए हैं. दोनों दिग्गजों को पछाड़कर ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज उनसे आगे निकल चुका है. इतना ही नहीं स्मिथ दोनों से टेस्ट शतकों के मामले में भी आगे हैं.

स्मिथ ने श्रीलंका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया वो भी सिर्फ एक रन बनाकर. भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने तक स्मिथ के टेस्ट में 9999 रन हो चुके थे. उन्हें 10 हजार टेस्ट रन के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पहला रन बनाते ही ये खास मुकाम भी हासिल कर लिया. उन्होंने ये कारनामा 115 मैचों की 205 पारियों में किया. अब स्मिथ टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई और ओवरऑल 15वें बल्लेबाज बन गए हैं.


विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ की गिनती ‘फैब फोर’ में होती हैं. टेस्ट फॉर्मेट में चारों में से जो रूट सबसे आगे हैं. उनके नाम चारों में से सबसे ज्यादा टेस्ट रन (12972) और सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (36) दर्ज है. अब स्मिथ ने भी 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन भारत के दिग्गज विराट कोहली और न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन अभी इस आंकड़े से दूर हैं. कोहली के नाम टेस्ट में 9230 और विलियमसन के नाम 9276 रन दर्ज है.

टेस्ट रन के अलावा स्मिथ कोहली और विलियमसन से टेस्ट शतकों के मामले में भी आगे चल रहे हैं. केन विलियमसन ने 105 मैचों की 186 पारियों में 9276 रन बनाते हुए 33 शतक लगाए हैं. वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 123 मैचों की 210 पारियों में 9230 रन बनाते हुए 30 शतक बनाए हैं. जबकि स्मिथ के नाम इस फॉर्मेट में 34 शतक है.

Share:

  • जेनेटिक टेस्टिंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा राजस्थान

    Wed Jan 29 , 2025
    जयपुर. माता-पिता (Parents) के जीन (Jean) से बच्चों (Children) तक पहुंचने वाली रेयर डिजीज (Rare Diseases) का अब गर्भ में ही पता लगाया जा सकेगा। इसके लिए जयपुर के सबसे बड़े सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में जल्द जेनेटिक टेस्टिंग (genetic testing) की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए यहां मेडिकल जेनेटिक्स विभाग की स्थापना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved