img-fluid

सुभाष मार्ग पर आपत्ति वाले स्थानों पर फिर नपती करने पहुंचेगी टीम

January 29, 2025

  • – कई रहवासियों ने सेंटर लाइन को लेकर की थी शिकायत
  • – निगम चार साल पहले ही कर चुका है सर्वे

इंदौर। सुभाष मार्ग की सौ फीट चौड़ी सडक़ के लिए निगम ने चार साल पहले ही क्षेत्र में सर्वे नपती और निशान लगाने की कार्रवाई पूरी कर ली थी, लेकिन कई क्षेत्रों में रहवासियों की आपत्ति है कि वहां सेंटर लाइन गलत है। इसी को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की टीम आपत्ति वाले क्षेत्रों में फिर से पहुंचेगी। सुभाष मार्ग की सौ फीट चौड़ी सडक़ का मुद््दा कई दिनों से गर्माया हुआ है और रहवासी 80 फीट चौड़ी सडक़ बनाने पर सहमत हंै, जबकि निगम 100 फीट पर अड़ा है।


मास्टर प्लान के मान से सडक़ निर्माण उसी अनुरूप किया जाना है और जिंसी से लेकर नगर निगम मुख्यालय तक सडक़ निर्माण कार्य होना है। इसके लिए कई वर्षों से मशक्कत चल रही है। रहवासियों ने पुरजोर कोशिशें कर लीं, लेकिन सडक़ की चौड़ाई को लेकर कोई समझौता नहीं हो रहा है। इसी बीच कई रहवासियों ने शिकायत की कि उनके क्षेत्र में सेंटर लाइन गलत बिछाई गई है, जिससे उनके मकान के पूरे हिस्से सडक़ की जद में आ रहे हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब इस मामले में जिन स्थानों पर उक्त सडक़ को लेकर आपत्ति है, वहां नगर निगम की टीमें फिर जाएंगी और रहवासियों की मौजूदगी में सेंटर लाइन की नपती होगी। आने वाले दिनों में नगर निगम सबसे पहले सुभाष मार्ग की सडक़ का काम शुरू कराने की तैयारी में है।

Share:

  • कबाड़े में मिले सामान से निगम ने तैयार किया फव्वारा

    Wed Jan 29 , 2025
    आज तिलकनगर चौराहे के सेल्फी पाइंट पर लगाया जाएगा इंदौर। नगर निगम द्वारा कबाड़े में मिले सामान से कई प्रयोग अब तक किए जा चुके हैं। विभिन्न कलाकृतियां बनाने के साथ-साथ कई साइकिल रिक्शाएं बनाई जा चुकी हैं और अब इसी के तहत कबाड़ के सामान से आकर्षक फव्वारा बनाया गया, जिसे तिलकनगर चौराहे पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved