img-fluid

‘मैं भी पीता हूं यमुना का पानी, हरियाणा कैसे मिला सकता है जहर’, PM मोदी का केजरीवाल पर निशाना

January 29, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर ‘यमुना में जहर’ वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और उनके आरोपों को घिनौना बताया है. दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यह सोचना भी कितना बेतुका है कि हरियाणा की भाजपा सरकार उस पानी में जहर मिला रही है, जिसे प्रधानमंत्री खुद पीते हैं.”

पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा, “दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं. हार के डर से आप-दा के लोग घबरा गए हैं.” उन्होंने कहा, “क्या हरियाणा के लोग दिल्ली के लोगों से अलग हैं? क्या हरियाणा वालों पर संबंधी-रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते? क्या हरियाणा के लोग अपने ही लोगों के पानी में जहर मिला सकते हैं? हरियाणा से भेजा गया यमुना का पानी दिल्ली में रहने वाले सभी लोग पीते हैं. इसमें प्रधानमंत्री भी शामिल है. हरियाणा के भेजा गया यही पानी सारे हमारे न्यायाधीश और न्यायामूर्ति भी पीते हैं. विदेशी एंबेसियों में भी लोग वही पानी पीते हैं.”


उन्होंने आगे कहा, “ये आप-दा वाले कहते हैं कि हरियाणा के लोग दिल्ली भेजे जाने वाले पानी में जहर मिलाते हैं, यह सिर्फ हरियाणा का नहीं बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है. हमारा देश ऐसा है जहां पानी पिलाना सद्कर्म कहा जाता है.. अब हारने के डर से वे कुछ भी बोल रहे हैं. मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता ऐसी बाते कहने वाले लोगों को बढ़िया पाठ पढ़ाएगी. इन आप-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी.”

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली सरकार पर जल विभाग को पानी माफिया के हवाले करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “आप-दा ने दिल्ली को पानी माफिया के हवाले कर दिया है. उन्होंने तीन चुनावों के दौरान यमुना को साफ करने का वादा करके आपसे वोट मांगे. लेकिन फिर अपने वादे को भूल गए. जिससे इनकी ईमानदारी की कमी सार नजर आती है.”

Share:

  • भारत-रूस की दोस्‍ती के बीच आ गया अमेरिका! बंद करनी पड़ी कच्‍चे तेल की खरीद

    Wed Jan 29 , 2025
    नई दिल्‍ली: भारत और रूस की दोस्‍ती के बीच एक बार फिर अमेरिका ने अपनी टांग अड़ा दी है. इसका असर भारत की रूस से तेल खरीद पर पड़ रहा है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के चेयरमैन एएस साहनी ने कहा कि हाल ही में बाइडेन प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण निकट भविष्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved