img-fluid

US : अमेरिकी सेना का ब्लैकहॉक यात्री प्लेन से टकराया, क्रैश होकर नदी में गिरे, वॉशिंगटन एयरपोर्ट बंद

January 30, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (America) के वॉशिंगटन डीसी (washington dc) में रीगन नेशनल एयरपोर्ट (Reagan National Airport) के पास अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) के एक विमान की बीच आसमान में हेलिकॉप्टर से टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद विमान और हेलिकॉप्टर दोनों टूटकर नदी में जा गिरे. नदी से दो शवों को बाहर निकाला गया है. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

यह हादसा उस समय हुआ, जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर उससे टकरा गया. इसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए. प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह Sirosky H-60 हेलिकॉप्टर था.


रिपोर्ट के मुताबिक, यह छोटा पैसेंजर प्लेन था, जिसमें 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी. कहा जा रहा है कि हादसे के समय प्लेन में 60 यात्री थे. विमान कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था.

एयरलाइन कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि हमें खबर मिली है कि PSA द्वारा ऑपरेटेड अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 विमान कंसास से वॉशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट आ रहा था. वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

इससे पहले अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज ने कहा कि इस घटना में मौतें हुई हैं लेकिन हमें अभी नहीं पता चला है कि प्लेन में कितने लोग सवार थे. इस बीच एयरपोर्ट पर उड़ानों की आवाजाही रोक दी गई है.

स्थिति पर नजर रखे हुए हैं राष्ट्रपति ट्रंप
डीसी पुलिस का कहना है कि प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट का नहीं था. वॉशिंगटन डीसी के सीनेटर जेरी मोरन ने कहा कि खबर मिली है कि कंसास से आ रहा प्लेन क्रैश हो गया है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस हादसे की जानकारी दी गई है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुई भयावह घटना की जानकारी मिली. भगवान पीड़ितों की आत्मा को शांति दे. मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं.

Share:

  • दिल्‍ली में 'पंजाब सरकार' लिखी कार से मिला कैश और शराब, मान बोले- हमारी नहीं है कार

    Thu Jan 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने बुधवार को ‘पंजाब सरकार’ (‘Punjab Government’)लिखी एक गाड़ी से भारी मात्रा में कैश, शराब (Cash, alcohol)और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पर्चे बरामद(Prescriptions recovered) किए। इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब नंबर प्लेट वाली गाड़ी को नई दिल्ली जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved