नई दिल्ली। पूर्व मुख्य न्यायधीश (CJI) एसए बोबडे (SA Bobde) की एक तस्वीर चर्चा में है। इस तस्वीर में 70 साल के पूर्व सीजेआई अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान तो नजर आ रही है मगर साथ ही उनके चेहरे की झुर्रियों के पीछे तकलीफ साफ झलक रही है। इस तस्वीर को पूर्व सीजेआई की बेटी सवित्री बोबडे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि कैसे उनके पिता अपनी जिंदगी और काम को बैलेंस करते हैं।
सवित्री बोबडे ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, “पापा तकरीबन 70 साल के हो चुके हैं, अस्पताल के बिस्तर से ही अपने काम में व्यसत हैं। वो पिछले चार हफ्तों से अस्पताल में हैं, उनकी चार सर्जरी हो चुकी हैं। वह बीते आठ महीनों से लगातार तकलीफ में हैं। उनके शरीर से ट्यूब्स निकली हुई हैं और वो दिनभर दर्द में रहते हैं।” सावित्री ने इस बात पर जोर दिया है कि उनके पिता काम और जिंदगी को बखूबी बैलेंस कर रहे हैं।
इससे पहले भी पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने जनवरी 2023 में वकालत के दौरान थकान और तनाव को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि कई वकील और जज अपनी मेहनत पर गर्व महसूस करते हैं, मगर इसका असर मानसिक और शारीरिक सेहत पर बहुत बुरा पड़ता है। उन्होंने खुद अपनी दिवंगत पत्नी का उदाहरण दिया था, जो एक वकील थीं और इस पेशे की जद्दोजहद से जूझ रही थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved