img-fluid

बायस्ड होने को लेकर एल्विश ने कसा करण जौहर पर तंज

February 01, 2025

मुंबई। बिग बॉस (Big Boss ) ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों अपने फोडकास्ट को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एल्विश के इस फोडकास्ट में टीवी स्टार्स आते हैं, जिन्हें यूट्यूबर (youtuber) जमकर रोस्ट करते हैं। हाल ही में एल्विश के फोडकास्ट में बिग बॉस के एक्स कपल अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विकी जैन पहुंचे। ऐसे में एल्विश भला उन्हें भी कहां छोड़ने वाले थे। एल्विश ने दोनों से कई सवाल करते हुए उन्हें जमकर रोस्ट किया। लेकिन इसी दौरान एल्विश ने बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर पर बायस्ड होने को लेकर तंज कसा।

बायस्ड होने को लेकर एल्विश ने कसा करण जौहर पर तंज
एल्विश यादव के फोडकास्ट का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में उनके साथ अंकिता लोखंडे और विकी जैन नजर आ रहे हैं। एल्विश उनसे सवाल पूछते हैं, ‘बॉलीवुड बायस्ड लगता है आपको?’ इस पर अंकिता कहती हैं, ‘बायस्ड तो नहीं, लेकिन वहां पर ऐसे-ऐसे लोग है जो अपनों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।’ इसके बाद विकी कहते हैं, ‘एक जोन है, जहां लोग एक-दूसरे को जानते हैं। एक दूसरे की क्षमताओं को जानते हैं, एक साथ पले बड़े हुए हैं। एक ग्रुप है, एक बिजनेस है आप जिसको जानते हो उसके साथ करते हैं।’ ये सुनते ही एल्विश कहते हैं, ‘करण जौहर को ऐसा मत बोलो।’



फैमिली प्लानिंग पर कही थी ये बात
अंकिता लोखंडे और विकी जैन इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ 2’ में नजर आ रहे हैं। सीजन 2 के पहले एपिसोड में विक्की जैन के साथ-साथ उनकी मम्मी ने भी स्टेज पर धाकड़ एंट्री की थी। ऐसे में अंकिता की सास ने अपनी बहू की तारीफ करते हुए उनसे पोते-पोती की डिमांड की थी। ऐसे में अंकिता ने ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान फैमिली प्लानिंग पर खुलकर बात की। अंकिता ने कहा, ‘सब मेरे पीछे पड़े हैं बच्चा कर लो…मुझे जब करना होगा तब मैं कर लूंगी। जिस दिन होगा उस दिन तो पता चल ही जाएगा। कितना छुपा लूंगी मैं और मैं इसे क्यों छुपाऊंगी। अभी, मैं सिर्फ काम पर ध्यान दे रही हूं और मैं अपने करियर को लेकर बहुत खुश हूं।’

Share:

  • अब उन्‍हें मोक्ष की प्राप्ति हो गई..., महाकुंभ में भगदड़ मामले पर दिए बयान से धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के शंकराचार्य

    Sat Feb 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । महाकुंभ (Maha Kumbh)में मची भगदड़ (stampede)में मारे गए लोगों को लेकर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Baba Bageshwar Dhirendra Shastri)ने ऐसा बयान(Statement) दे दिया जिसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। बागेश्वर बाबा ने मारे गए लोगों के लिए कहा कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो गई है। अब शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved