img-fluid

अपने विधानसभा क्षेत्रों में उलझे AAP के स्‍टार प्रचारक, कई नेताओं के लिए सीट बचाना बड़ी चुनौती

February 03, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly)चुनाव प्रचार सोमवार (election campaign monday)को थम जाएगा। 5 फरवरी को मतदान है, लेकिन चुनाव लड़ रहे सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Ruling Aam Aadmi Party)के स्टार प्रचारक (Star campaigner)अपने विधानसभा क्षेत्रों से बाहर प्रचार के लिए नहीं निकल पाए। मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय हो या फिर विधायक संजीव झा, नामांकन प्रक्रिया के बाद यह अपने विधानसभा क्षेत्रों से बाहर प्रचार के लिए नहीं गए हैं।

दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव पिछले चुनावों जैसा नहीं है। इस बार ‘आप’ को लेकर पिछले चुनावों जैसी लहर नहीं है। सत्ता में काबिज होने के नाते सत्ता विरोधी लहर का भी असर है। बड़े स्तर पर मौजूदा विधायकों के टिकट कटने से उनकी नाराजगी भी पार्टी को झेलनी पड़ रही है। ऐसी स्थिति में चुनाव लड़ रहे स्टार प्रचारकों के लिए पहली प्राथमिकता अपनी सीट जीतकर साख बचानी है। मनीष सिसोदिया की बात करें तो जंगपुरा उनके लिए नई सीट है, इसलिए वह अपने क्षेत्र को छोड़कर बाहर नहीं जा पा रहे हैं।


कालकाजी सीट से आतिशी के सामने भाजपा की ओर से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी प्रत्याशी हैं। आतिशी का यह दूसरा चुनाव है, लेकिन बतौर मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रही आतिशी के लिए अपनी सीट खुद उनकी और पार्टी के साख का सवाल है। बतौर स्टार प्रचारक उन्होंने अब तक सिर्फ विश्वास नगर व अंबेडकर नगर क्षेत्र में सिर्फ एक जनसभा की है। वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रैटर कैलाश से और मंत्री गोपाल राय भी बाबरपुर विधानसभा सीट से बाहर नहीं निकल पाए हैं।

केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह ने मोर्चा संभाला

‘आप’ मुखिया व नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, ‘आप’ सांसद संजय सिंह के अलावा पंजाब से मंत्रियों ने प्रचार का जिम्मा संभाल रखा है। तीनों बड़े नेता दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रोजाना दो से चार जनसभाएं या रोड शो कर रहे हैं।

सुनीता केजरीवाल नई दिल्ली में व्यस्त रहीं

आम आदमी पार्टी की स्टार प्रचारकों में इस बार अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी नाम शामिल किया गया था। बीते लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने प्रचार किया था, लेकिन इस बार सुनीता केजरीवाल भी सिर्फ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं।

Share:

  • ISRO के नेविगेशन मिशन दिया टेंशन, NVS-02 सैटेलाइट थ्रस्टर्स ने बढ़ाई चिंता, 100वें मिशन को लगा झटका

    Mon Feb 3 , 2025
    नई दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को NVS-02 नेविगेशन सैटेलाइट को मनचाहे ऑर्बिट (Orbit) में स्थापित करने कोशिशों में झटका लगा. अधिकारियों ने रविवार को इसके पीछे की वजह बताया कि क्योंकि थ्रस्टर्स (thrusters) सही से काम नहीं कर सके, जिससे ऑर्बिट एड्जस्टमेंट में बाधा आई. एजेंसी ने मिशन अपडेट में कहा, “ऑर्बिट को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved