
पटना । केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Union Minister Jitan Ram Manjhi) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) इस साल के अंत में होने वाले 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में 20 से अधिक सीटों की मांग करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने जहानाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही. वे अपनी चार विधायकों वाली पार्टी के एक समारोह को संबोधित करने गए थे. मांझी ने कहा, ‘हम पार्टी के ढांचे को मजबूत कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मदद मिलेगी.’
जब उनसे उनकी उस हालिया टिप्पणी पर सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के लिए 20 विधायक होने की जरूरत बताई थी, तो उन्होंने कहा, ‘हां, और इसके लिए हमें 20 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना होगा.’ उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ‘अगर परिवार में हमें चार रोटियां मिलनी चाहिए, लेकिन सिर्फ एक दी जा रही है, तो हम चुपचाप एक कोने में खड़े नहीं रहेंगे.’
NDA नेताओं के साथ भोज का आयोजन
रविवार को मांझी ने अपने पटना स्थित आवास पर एक भोज आयोजित किया, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सम्राट चौधरी भी शामिल हुए. मीडिया से बातचीत के दौरान मांझी ने कहा, ‘ऐसे आयोजन NDA के भीतर तालमेल बनाए रखने में मदद करते हैं, जिसे आप पत्रकार अफवाहें फैलाकर बिगाड़ने की कोशिश करते हैं.’
‘बिहार को मिल रही केंद्र सरकार की मदद’
मांझी ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले बिना भी ‘केंद्र सरकार से उतना ही लाभ मिल रहा है, जितना विशेष दर्जा मिलने के बाद मिलता.’ उन्होंने हालिया बजट का जिक्र करते हुए कहा, ‘कल पेश बजट भी बिहार के लिए उतना ही फायदेमंद रहा, जितना पिछले साल का बजट था. इससे विधानसभा चुनाव में NDA की स्थिति मजबूत होगी. यही वजह है कि विपक्ष इसे लेकर बेचैन हो गया है और कह रहा है कि बिहार को जरूरत से ज्यादा तवज्जो मिल रही है.’
मांझी की यह टिप्पणी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के उस बयान के जवाब में मानी जा रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार को केंद्र से अनावश्यक रूप से ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved