वाशिंगटन। अमेरिका के कोलोराडो (Colorado, USA) में एक महिला को अपने बॉयफ्रेंड की हत्या कराने का दोषी पाया गया है। इस मामले में अदालत (US court) को बताया गया कि आरोपी बस में एक अजनबी से मिली थी और उसे अपने प्रेमी (Lover) को मारने में मदद करने की पेशकश की। वह इस हद तक इसलिए उतर आई क्योंकि प्रेमी ने उसका मजाक उड़ाया था। 29 वर्षीय महिला का नाम एशले व्हाइट है जिसे अपने बॉयफ्रेंड कोडी डेलिसा की सेकेंड-डिग्री हत्या का दोषी पाया गया। बताया गया कि डेलिसा ने व्हाइट का मजाक उड़ाते हुए कहा था, ‘तुम कोई अच्छी सी नौकरी हासिल कर भी पाओगी या नहीं।’
‘क्या प्रेमी ने तुम्हारा बलात्कार किया’
स्कॉट ने व्हाइट से कई सारी बातें पूछीं। उसने जानना चाहा कि क्या वह किसी पुरुष के साथ रिश्ते में थी और उसने उसका बलात्कार किया? व्हाइट ने इसका जवाब हां में दिया और कहा कि उसने ऐसा ही किया है। यह सुनकर स्कॉट ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को मार देना चाहिए। इसके बाद दोनों उसके घर गए। अजनबी शख्स ने उसके प्रेमी को अपना परिचय देते हुए बताया कि वह टेक्सास का रहना वाला है और लड़की का भाई है। इसके कुछ समय बाद डेलिसा को सिर में 2 गोलियां दाग दी गईं। घटना की जांच के दौरान शव मिला और पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved