टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में पिता का अंतिम संस्कार करने को लेकर दो बेटे आपस (Dispute Between Son) में भिड़ गए। दोनों बेटे अपने पिता का अंतिम संस्कार (Father’s Funeral) करना चाहते थे। दोनों के अपने-अपने दावे थे। इस बीच पिता की लाश पड़ी रही और अर्थी तैयार थी।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया है। दो बेटे इस बात के लिए भिड़ गए कि पिता का अंतिम संस्कार कौन करेगा। छोटा बेटा पिता की सेवा करने के बदले उनका अंतिम संस्कार करना चाहता था तो बड़े बेटे के अपने दावे थे। ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो वे दंग रह गए।
इसी बीच ध्यानी सिंह का बड़ा बेटा अपने परिवार के साथ वहां पहुंच गया। उसने कहा कि बड़ा बेटा होने के नाते पिता का अंतिम संस्कार वह करेगा। इस पर छोटे बेटे ने कहा कि उसने पिता की सेवा की है, इसलिए अंतिम संस्कार वह करेगा। इस पर बड़ा बेटा अड़ गया।
यहां तक कि बड़े बेटे ने लाश को दो टुकड़ों में बांटने की बात कह डाली। उसने छोटे भाई से कहा कि लाश को दो टुकड़ों में बांट लो और दोनों एक-एक टुकड़े का अंतिम संस्कार कर लो। इस दौरान करीब 5 घंटे तक पिता का शव पड़ा रहा।
इस बीच वहां मौजूद ग्रामीणों को यह बात पता लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बेटों को समझाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved