img-fluid

MP में 12वीं के छात्रों को जल्द मिलेंगे लैपटॉप और स्कूटी, CM ने किया ऐलान

February 03, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए कुछ दिनों पहले जापान गए थे। जापान (Japan) से वापस लौटने के बाद उन्होंने राज्य के स्कूली छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने रविवार को भोपाल के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि पिछले साल 12वीं पास करने वाले छात्रों को राज्य सरकार की तरफ से लैपटॉप दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि छात्रों को स्कूटी भी दी जाएगी।

सीएम मोहन यादव ने बताया कि 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाती है, वहीं 12वीं में फर्स्ट क्लास से पास होने वाली छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी। ये घोषणा करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने काम पर ज्यादा ध्यान दिया है।


इसी के तहत सरकार राज्य के स्कूलों में सभी योजनाओं को लागू करने के साथ-साथ उस पर लगातार काम भी कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि उनकी सरकार ने किसी भी योजना के मूल स्वरूप को बदलने नहीं दिया और न ही उसके काम में कोई ढील दी।

इस दौरान ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार विद्यार्थियों को बहुत जल्द लैपटॉप की राशि देने वाली है। इसके अलावा, जो छात्र स्कूल लेवल पर टॉप स्टूडेंट की लिस्ट में शामिल हैं, ऐसे बच्चों को राज्य सरकार स्कूटी भी देने जा रही है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि वह मूल योजना के अंतर्गत बच्चों को यह सौगात देने वाले हैं। बता दें कि इस योजना की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में हुई थी।

Share:

  • रजनीकांत की फिल्म के प्रोड्यूसर की संदिग्ध हालत में मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

    Mon Feb 3 , 2025
    नई दिल्ली। साउथ सिनेमा (South Cinema) से एक दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु फिल्म निर्माता के पी चौधरी (filmmaker K P Chowdhary) ने आज यानी सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म मेकर गोवा (Goa) गए हुए थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved