img-fluid

MP: भंडारा खाने गए 200 से ज्यादा लोग बीमार, 60 की हालत गंभीर

February 03, 2025

शिवपुरी: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में भंडारे का खाना लोगों को महंगा पड़ा गया, तीन गांवों के लोगों की खाना खाने के बाद तबीयत खराब हो गई. 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए, जिनमें 60 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर रही हैं.

मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण गांव के स्कूल में लोगों का इलाज किया जा रहा है. पूरा मामला मामोनी कला ग्राम पंचायत का है, जानकारी के अनुसार गांव में शनिवार को प्रतिमी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भंडारे का आयोजन हुआ था. ग्रामीण भंडारे का प्रसाद और बचा हुआ खाना घर ले गए थे. बताया जा रहा है कि रविवार को भी सभी ने यही खाना खाया.


देर रात करीब 2 बजे से लोगों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को सुबह गांव पहुंची और सभी का इलाज शुरू किया. मामोनी कल के सरपंच पति विनोद मिश्रा ने बताया, अब तक करीब 60 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि अन्य लोगों का प्राथमिक उपचार गांव में ही किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने मामोनी कला, लड़ाईपुरी और तरपन का पुरबा गांवों में 6 गांवों की डॉक्टरों की टीम तैनात की है. इसमें शिवपुरी से मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. एसके पिप्पल और बीएमओ रोहित भदकारिया सहित नर्सिंग स्टाफ शामिल है.

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय ऋषेश्वर के अनुसार, प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. हालांकि जांच के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि हो पाएगी. अब तक 170 की जांच की जा चुकी है, जो उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित मिले हैं. फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

Share:

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया चुनाव आयोग ने

    Mon Feb 3 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर (Regarding Delhi Assembly Elections) चुनाव आयोग (Election Commission) ने एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया (Banned Exit Polls) । इस संबंध में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने एक आदेश जारी कर कहा कि 5 फरवरी सुबह सात बजे से शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved