img-fluid

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ाया 60 लाख का सोना, मिक्सर मशीन में छिपाया था, DRI ने की कार्रवाई

February 05, 2025

जयपुर । जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने 60 लाख रुपये कीमत का सोना (Gold) जब्त किया है. यह सोना एक मिक्सर मशीन (Mixer Machine) में बेहद चालाकी से छिपाया गया था.

डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी सोमवार रात शारजाह से एयर अरबिया फ्लाइट से जयपुर पहुंचा था. संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके सामान में मिक्सर ग्राइंडर मशीन पाई गई. जब टीम ने मशीन को ध्यान से चेक किया, तो पाया कि मिक्सर मशीन के अंदरूनी हिस्से को अलग कर उसमें 700 ग्राम सोना छुपाया गया था.


जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया
डीआरआई टीम ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सोना तस्करी के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसकी आगे जांच की जा रही है.

10 दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर तीसरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर यह तीसरा मामला है, जब डीआरआई टीम ने सोने की तस्करी को नाकाम किया है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच और सख्त कर दी गई है. डीआरआई अधिकारी अब इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह एक संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं.

Share:

  • UCC के समर्थन में TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- देश में नॉनवेज भोजन पर बैन लगाने की भी मांग

    Wed Feb 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा(Shatrughan Sinha, Member of Parliament) ने मंगलवार को देशभर में नॉनवेज भोजन पर प्रतिबंधन (Prohibition on non-vegetarian food)लगाने की मांग की। साथ ही उन्होंने समान नागरिक संहिता (UCC) की सराहना की है। हालांकि उन्होंने इसको लेकर अपनी चिंताएं भी जाहिर की हैं। उन्होंने कहा कि केवल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved