
जयपुर । जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने 60 लाख रुपये कीमत का सोना (Gold) जब्त किया है. यह सोना एक मिक्सर मशीन (Mixer Machine) में बेहद चालाकी से छिपाया गया था.
डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी सोमवार रात शारजाह से एयर अरबिया फ्लाइट से जयपुर पहुंचा था. संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके सामान में मिक्सर ग्राइंडर मशीन पाई गई. जब टीम ने मशीन को ध्यान से चेक किया, तो पाया कि मिक्सर मशीन के अंदरूनी हिस्से को अलग कर उसमें 700 ग्राम सोना छुपाया गया था.
जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया
डीआरआई टीम ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सोना तस्करी के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, जिसकी आगे जांच की जा रही है.
10 दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर तीसरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर यह तीसरा मामला है, जब डीआरआई टीम ने सोने की तस्करी को नाकाम किया है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच और सख्त कर दी गई है. डीआरआई अधिकारी अब इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह एक संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved