
चंद्रपुर. महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर (Chandrapur) में बर्ड फ्लू (Bird flu) की एंट्री के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. यहां मंगली गांव और उसके आसपास 10 किलोमीटर के दायरे को ‘अलर्ट जोन’ (alert zone) घोषित कर दिया है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया. चंद्रपुर कलेक्टर और डीडीएमए के अध्यक्ष ने मांगली गांव और उसके 10 किलोमीटर के दायरे को ‘अलर्ट जोन’ घोषित कर दिया. अधिककारियों का कहना है कि जोन में संक्रमण को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीकों को अपनाया जा रहा है.
अधिकारियों का कहना है कि यहां मांगली, गेवरलाचक और जूनोनाटोली में पोल्ट्री बर्ड रैपिड रिस्पांस टीम के माध्यम से संक्रमित पक्षियों को मारा जाएगा. प्रशासन के अनुसार, संक्रमित मुर्गियों को वैज्ञानिक विधि से नष्ट किया जाएगा. बचे हुए पशु आहार और अंडे को भी नष्ट कर दिया जाएगा.
इसके अलावा प्रभावित क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. जोन में जीवित और मृत मुर्गी, अंडे, चिकन, पक्षी आहार, सहायक सामग्री और उपकरणों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. प्रभावित पोल्ट्री फार्मों के एंट्री गेट और परिसर को सोडियम हाइपोक्लोराइट या पोटेशियम परमैंगनेट से साफ करने को कहा गया है. संक्रमित एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री और चिकन की दुकानें बंद रहेंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved