img-fluid

‘इंस्पेक्टर ऋषि’ में गांव की कहानी….जंगल में लोगों के सामने हर दिन हो रही हत्‍या

February 05, 2025

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो की ये हॉरर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी (IMDB) पर 7.2 रेटिंग मिली है और ये सीरीज ओटीटी (OTT) पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तमिल सीरीज (Tamil Series) है। अच्छी बात ये है कि ओटीटी (OTT) पर ये सीरीज हिंदी में भी स्ट्रीम कर रही है।

सीरीज का नाम
इस सीरीज का नाम ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ है। इस सीरीज में नवीन चंद्र ने इंस्पेक्टर ऋषि का रोल प्ले किया है। उनके अलावा इस सीरीज में सुनैना, कन्ना रवि, मालिनी जीवरत्नम, कुमारावेल और मीषा घोषाल समेत कई अन्य कलाकार भी हैं।

कुछ ऐसी है सीरीज की कहानी
सीरीज में पहाड़ों और जंगलों के बीच बसे गांव की कहानी दिखाई गई है। हैरानी वाली बात ये है कि आए दिन जंगलों में गांव के लोगों के सामने किसी न किसी शख्स की हत्या होती है। पुलिस जब उनसे पूछताछ करती है तो वो बस एक ही नाम लेते हैं- वनराची। वे कहते हैं कि ये सब वनराची कर रही है। वे पुलिस को बताते हैं कि वनराची जंगल की रानी थी पर अब वो भूत बनकर जंगल की रक्षा कर रही है।



खौफनाक सच
इंस्पेक्टर ऋषि को वनराची की कहानी पर भरोसा नहीं होता है। वह लगातार हो रहीं हत्याओं की जांच-पड़ताल में लग जाता है। उसे लगता है कि इन सबके पीछे इंसान का हाथ है। हालांकि, जांच-पड़ताल के दौरान इंस्पेक्टर ऋषि का सामना अलौकिक शक्तियों से होता है। जंगल में उसे कुछ ऐसे कीड़े मिलते हैं, जो आदमी को मारकर उसकी लाश पर जाल बुनते हैं। इतना ही नहीं, जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है और भी कई सारे राज निकलकर बाहर आते हैं तो सबको हिलाकर रख देते हैं।

Share:

  • मुरैना जिले में खाने के लिए मची लूट, रसगुल्ला पूरी लेकर भागते दिखे लोग, जाने क्‍या है मामला

    Wed Feb 5 , 2025
    मुरैना । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena Districts) में खाने (Food) के लिए मची लूट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक कार्यक्रम में भोज का आयोजन भी किया गया था। इसमें लोग इतनी बड़ी संख्या में पहुंच गए कि भोजन के लिए लूट मच गई। लोग खाने के लिए ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved