मुंबई। दिग्गज प्लेबैक सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) इन दिनों अपने एक वायरल वीडियो के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। उदित नारायण ने बॉलीवुड के बेशुमार हिट्स दिए हैं और एक कॉन्सर्ट के दौरान अपनी फीमेल फैन को होठों पर किस करने को लेकर अभी चर्चा में हैं। उदित नारायण (Udit Narayan) इस मामले पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पहली बार नहीं है कि जब उदित नारायण को सवालों के घेरे में खड़ा किया गया है, इससे पहले भी वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर घेरे जा चुके हैं।
पहली पत्नी को छोड़कर चले आए उदित?
‘पहला नशा’ और ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ जैसे सुपरहिट गाने गा चुके उदित नारायण की पहली शादी बिहार में रंजना नाम की महिला से हुई थी। उन दिनों वह इतना बड़ा नाम नहीं थे और उनकी शादी को भी मीडिया कवरेज नहीं मिला। करियर में ग्रोथ मिली और बड़े मौके नजर आने लगे तो उदित नारायण रंजना को वहीं बिहार में छोड़कर मुंबई चले आए। गॉसिप है कि तब मुंबई में अपनी किस्मत आजमाने आईं नेपाल की सिंगर दीपा गहतराज से उदित नारायण को प्यार हो गया था।
जब परफॉर्मेंस के लिए बिहार पहुंचे उदित
दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली। उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम आदित्य नारायण है। आदित्य आज एक कामयाब प्लेबैक सिंगर और टीवी होस्ट हैं। कहा जाता है कि दीपा को बहुत वक्त तक उदित की पहली शादी के बारे में पता नहीं था। मामला सुर्खियों में तब आया जब साल 2006 में उदित नारायण एक परफॉर्मेंस के लिए बिहार पहुंचे। रंजना रिपोर्टर्स के साथ उदित नारायण के होटल जा पहुंचीं और सबके सामने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया। उन्होंने उदित पर झूठ बोलने और अंधेरे में रखने का आरोप लगाया।
View this post on Instagram
उदित के होटल जा पहुंची थीं पहली पत्नी
क्योंकि रंजना को उदित नारायण की दीपा से शादी के बारे में नहीं बताया गया था। रंजना ने सुसाइड की धमकी दी और तब उदित नारायण ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह नहीं जानते हैं कि रंजना कौन हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस औरत को नहीं जानता और इससे पहले कभी नहीं मिला हूं। ये सब बस मेरी इमेज खराब करने की कोशिशें हैं।” हालांकि रंजना ने बाद में उदित नारायण के साथ अपनी तस्वीरें दिखाईं और कई डॉक्यूमेंट पेश करते हुए साबित करने की कोशिश की कि उनकी असल में उदित के साथ शादी हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved