img-fluid

AI Technology : स्मार्टफोन का होगा Game Over! ये ‘डिवाइस’ बनेगा नया बादशाह

February 05, 2025

मुंबई। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक नए AI-आधारित हार्डवेयर डिवाइस की प्लानिंग का खुलासा किया है, जिसे वह पारंपरिक स्मार्टफोन की जगह लाने की उम्मीद कर रहे हैं. इस डिवाइस को Apple के पूर्व डिज़ाइन चीफ जॉनी ईव के सहयोग से डेवेलप किया जा रहा है. यह यूजर्स के तकनीक से इंटरैक्ट करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है. ऑल्टमैन का मानना है कि यह नया डिवाइस जनरेटिव एआई (Generative AI) का उपयोग करके स्मार्टफोन के मौजूदा सॉफ्टवेयर से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.

इस प्रोजेक्ट पर पिछले एक साल से काम किया जा रहा है और इस प्रोजेक्ट पर भारी निवेश किया गया है. यह डिवाइस पारंपरिक टच और टाइपिंग इनपुट से अलग होगा और इसकी मुख्य विशेषता वॉयस कमांड और अन्य सिंपल इंटरफेस होंगे. इसका मतलब यह है कि यूजर केवल बोलकर या सरल इशारों से डिवाइस को संचालित कर पाएंगे. इससे टेक्नोलॉजी के साथ बातचीत करना अधिक आसान हो जाएगा.



ऑल्टमैन और जॉनी ईव की पार्टनरशिप
सैम ऑल्टमैन और जॉनी ईव इस प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए एक साथ आए हैं. जॉनी ईव, जिन्होंने iPhone और कई अन्य Apple प्रोडक्ट्स को डिजाइन किया है. इस डिवाइस को न केवल तकनीकी रूप से बल्कि डिजाइन के दृष्टिकोण से भी बेहतरीन बनाने में मदद करेंगे.

आने में लगेंगे कुछ साल
फिलहाल इस डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. ऑल्टमैन ने संकेत दिया है कि इस डिवाइस का एक प्रोटोटाइप तैयार होने में अभी कुछ साल लग सकते हैं.

OpenAI का नया एआई एजेंट “डीप रिसर्च” भी हुआ लॉन्च
इस बीच, OpenAI ने एक नया AI एजेंट “डीप रिसर्च” भी लॉन्च किया है. यह विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो गहन अध्ययन और शोध कार्य में लगे हुए हैं. यह टूल फाइनेंस, साइंस, पॉलिसी और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में जटिल रिसर्च कार्यों को आसान बनाने में मदद करेगा. अगर यह नया AI-आधारित डिवाइस स्मार्टफोन की जगह लेने में सफल होता है, तो यह तकनीक की दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकता है. अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले सालों में यह प्रोजेक्ट किस दिशा में आगे बढ़ता है.

Share:

  • जब अक्षय कुमार ने 7वीं से चौथी मंजिल पर लगा दी थी छलांग

    Wed Feb 5 , 2025
    मुंबई। फिल्मों में अक्सर स्टंट सीन (Stunt Scene) देखने को मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिल्म में एक सीन के लिए सातवीं से चौथी मंजिल पर छलांग दी थी. फिल्मों में स्टंट सीन आम बात होती है. ये सीन एक्टर के अलावा उनके बॉडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved