
भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज (बुधवार) 12वीं क्लास (12th Class) के टॉपर स्टूडेंट्स (Topper Students) को स्कूटी (Scooty) प्रदान किया. ‘मुख्यमंत्री स्कूटी योजना’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन भोपाल (Bhopal) के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुआ. कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के 7900 स्टूडेंट्स को निशुल्क स्कूटी वितरण किया गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि स्कूली शिक्षा विभाग (School Education Department) ने हाई सेकेंडरी परीक्षा में अच्छे नंबर से सफल होने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी देने की योजना शुरू की थी. प्रदेश सरकार योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों से वादा पूरा करने जा रही है. उन्होंने विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी और पेट्रोल वाली स्कूटी का विकल्प भी दिया.
पेट्रोल वाली स्कूटी का विकल्प चुनने वाले विद्यार्थियों को सरकार 90,000 रुपये की पात्रता का प्रमाण पत्र देगी. इलेक्ट्रिक स्कूटी वालों को 1,20,000 रुपये का प्रमाण पत्र मिलेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने बिना पैसे के लोगों का बैंक में खुलवा दिया. खाता खुलने के बाद लोगों का पैसा बैंक में पहुंचने लगा. स्कूटी वितरण के कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह भी शामिल हुए. गौरतलब है कि ‘मुख्यमंत्री स्कूटी योजना’ में देरी से मोहन यादव की सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी.
कांग्रेस के नेता सरकार पर लगातार हमलावर थे. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी विद्यार्थियों को छलने का आरोप लगाया था. उन्होंने कुछ स्टूडेंट्स को अपनी जेब से स्कूटी दिलाई थी. विपक्ष के दबाव की वजह से सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा था. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जापान दौरे से लौटने के बाद साफ कर दिया था कि मेधावी छात्रों को योजना का लाभ मिलता रहेगा. स्कूटी पाकर 12वीं क्लास में टॉप करने वाले छात्रों के चेहरे खिल उठे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved