img-fluid

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सपरिवार मतदान किया

February 05, 2025


नई दिल्ली । आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP convenor Arvind Kejriwal) ने सपरिवार मतदान किया (Voted with his Family) । अरविंद केजरीवाल ने अपने बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और बेटे के साथ मतदान किया । उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर आएं और अपना वोट जरूर दें।


केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर वे अच्छा सुशासन, मोहल्ला क्लीनिक, अच्छे सरकारी स्कूल और सभी सुविधाएं चाहते हैं तो अपना वोट जरूर करें। अरविंद केजरीवाल अपने घर के पास बने मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पैदल ही पहुंचे थे। वे अपने बुजुर्ग माता-पिता को व्हीलचेयर पर बैठाकर उन्हें मतदान केंद्र तक ले गए थे।

इस दौरान उनके पिता की व्हीलचेयर को उनके बेटे ने संभाल रखा था और अपनी माता की व्हीलचेयर को खुद अरविंद केजरीवाल पकड़े हुए चल रहे थे। मतदान केंद्र पर पहुंचकर अरविंद केजरीवाल ने पूरे परिवार के साथ अपना मतदान किया और बाहर आकर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मतदान को लेकर उनके परिवार के सभी लोग काफी उत्साहित थे।

उन्होंने बताया कि उनके बुजुर्ग माता-पिता पूरे प्रयास लगाकर मतदान केंद्र पहुंचे हैं। उन्होंने पूरी दिल्ली की जनता से अपील की कि अपने मतदान का जरूर इस्तेमाल करें ताकि अच्छे मोहल्ला क्लीनिक, अच्छे स्कूल और अच्छे अस्पताल बनाए जा सकें। उन्होंने लोगों से विनती की है कि दिल्ली के विकास के लिए अपना वोट जरूर डालें। इस मौके पर सुनीता केजरीवाल ने भी मीडिया से बातचीत की और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और गुंडागर्दी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए सभी से अपील है कि वे अपना वोट जरूर डालें।

Share:

  • महाकुंभ और CM योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा नेता पर FIR

    Wed Feb 5 , 2025
    बरेली: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस (Bareilly Police0 ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक सुल्तान बेग (Sultan Beg) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सुल्तान बेग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और महाकुंभ (Maha Kumbh) के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. बीजेपी से जुड़े वीरपाल सिंह द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved