
इंदौर। बेटमा में जमीन विवाद के बीच एक युवक की जहर खाने से मौत हो गई। उसके परिजन का आरोप है कि जिनसे जमीन का विवाद था, उन लोगों ने उसे जहर खिलाया। युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने बेटमा थाने में प्रदर्शन कर न्याय मांगा। राजेश चौहान निवासी खानपुर की मौत होने के बाद उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। राजेश के भाई राकेश ने बताया कि खानपुर में राजेश की तीन बीघा जमीन है। उसी जमीन को लेकर गांव का छीतरसिंह विवाद कर रहा था। पहले भी मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस ने कार्रवाई की थी।
कल जमीन विवाद संबंधित बैठक सागौर कुटी में थी। बैठक के बाद राकेश को किसी ने बताया कि राजेश को जहर खाने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में राजेश की मौत हो गई। राकेश का आरोप है कि जमीन विवाद की बैठक में छीतरसिंह, महेश पुरी, उदय पुरी और अन्य लोग मौजूद थे। यहां विवाद के बाद राजेश को जहर पिलाया गया और उसकी मौत हो गई। राजेश की मौत के बाद उसके शव को बेटमा थाने ले जाया गया और परिजन ने हंगामा करते हुए दूसरे पक्ष को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले को लेकर बेटमा पुलिस का कहना है कि राजेश के परिजनों के बयानों को ध्यान में रखते हुए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved