
नागपुर । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने कहा कि कांग्रेस का वजूद दिल्ली में खत्म हो रहा है (Congress’s Existence is coming to an end in Delhi), इसलिए राहुल गांधी कवर फायरिंग में लगे हैं (Hence Rahul Gandhi is engaged in Cover Firing) । उन्होंने राहुल गांधी पर हार के डर से ‘नया नरेटिव सेट’ करने का तंज कसा है। दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए। राहुल ने कहा, “5 साल में जितने मतदाता महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में जोड़े गए, उनसे ज्यादा मतदाता सिर्फ 5 महीने में जोड़ दिए गए हैं।”
राहुल के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “देखिए, वोटर कहां से आए, किसका नाम काटा गया, किसका जोड़ा गया। इसका सारा जवाब चुनाव आयोग ने दिया है, इसलिए अब अलग से जवाब देने की आवश्यकता नहीं है। राहुल गांधी एक प्रकार से कवर फायरिंग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि 8 फरवरी को दिल्ली के विधानसभा चुनाव परिणाम में उनकी पार्टी का वजूद समाप्त हो जाएगा, इसलिए उस दिन क्या बोलना है, किस प्रकार से नया नरेटिव तय करना है, इसकी प्रैक्टिस वह अभी से कर रहे हैं। मैंने बार-बार कहा है कि राहुल गांधी को चिंतन करने की जरूरत है। लेकिन वे केवल झूठी बातें बोलकर अपने मन को बहलाने का प्रयास करेंगे। उन्हें हार पर चिंतन करने की जरूरत है।” इसके अलावा, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जब एक ही चुटकुला बार-बार सुनाया जाए, तो उस पर हंसा नहीं करते।”
बता दें कि राहुल गांधी ने कहा है कि 5 साल में जितने मतदाता महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में जोड़े गए, उससे ज्यादा मतदाता सिर्फ 5 महीने में जोड़ दिए गए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 से लेकर लोकसभा चुनाव 2024 के बीच महाराष्ट्र में 32 लाख मतदाता जोड़े गए। वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (5 महीने) के बीच 39 लाख मतदाता जोड़ दिए गए। मतलब, हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं जितनी आबादी महाराष्ट्र में 5 महीने में जोड़ दी गई। ऐसे में सवाल है, जोड़े गए ये मतदाता कौन हैं और कहां से आए। महाराष्ट्र की व्यस्क जनसंख्या 9.54 करोड़ है, लेकिन चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में 9.70 करोड़ मतदाता हैं। मतलब, चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में जनसंख्या से ज्यादा मतदाता हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved