img-fluid

अधिकांश एग्जिट पोल में BJP के पक्ष में, जानिए किसने की थी आप को जिताने की भविष्‍यवाणी

February 09, 2025

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्‍न हो चुका है. इसके साथ ही एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे भी सामने आने लगे हैं. अधिकांश सर्वे एजेंसियों (Survey Agencies) ने ढाई दशक से भी ज्‍यादा समय के बाद दिल्‍ली की सत्‍ता में बीजेपी (BJP) की वापसी दिखाई है. वहीं, एक ऐसी सर्वे एजेंसी भी है, जिसने आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की संभावना जताई है. इस एजेंसी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी को 46 से 52 सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि दिल्‍ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं और यह भविष्‍यवाणी सच साबित हुई तो आप दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से सत्‍ता में वापसी करेगी.

सर्वे एजेंसी WeePriside ने अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी को 46 से 52 सीटें मिलने की संभावना जताई है. दिल्‍ली विधानसभा में 70 सीटें हैं और यदि WeePriside की भविष्‍यवणी सटीक रहती है तो आम आदमी लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में समर्थ हो जाएगी. बता दें कि साल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावो में आप ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. बीजेपी आम आदमी पार्टी के आसपास भी नहीं थी. ऐसे में अब 8 फरवरी को ही अंतिम तौर पर यह स्‍पष्‍ट हो पाएगा कि दिल्‍ली की जनता के दिल में क्‍या है. बता दें कि इसी दिन काउंटिंग होनी है.



अधिकांश एग्जिट पोल में BJP की सरकार
दिल्‍ली में मतगणना प्रक्रिया समाप्‍त होने के साथ ही कई सर्वे एजेंसियों ने ने एग्जिट पोल के नतीजे घोष‍ित करने शुरू कर दिए. अधिकतर सर्वे एजेंसियों ने दिल्‍ली में बीजेपी का बनवास समाप्‍त होने की भविष्‍यवाणी की है. वहीं, आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से न बनने के आसार भी जताए हैं. पोल ऑफ पोल्‍स के नतीजों में बीजपी को 44 सीटें आने की संभावना जताई गई है. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी को 26 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. यदि यह पूर्वानुमान सही साबित होता है तो ढाई दशक से भी ज्‍यादा वक्‍त के बाद दिल्‍ली में बीजेपी की सरकार बनेगी.

इनकी भविष्‍यवाणी के बारे में भी जान लें
DV Research के एग्जिट पोल की मानें तो दिल्ली में इस बार बीजेपी सरकार बना सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 36 से 44 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 26 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा कांग्रेस को दो से तीन सीटें मिल सकती हैं.

P मार्क का सर्वे भी सामने आया है. इसके मुताबिक बीजेपी को 39 से 49 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 21 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा इस एग्जिट पोल में कांग्रेस के खाते में एक सीट आ सकती है. Mind Brink के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में आप इस बार भी सरकार बना सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 44 से 49 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को इस चुनाव में 21 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इसमें भी कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने की संभावना जताई गई है.

Share:

  • महंगाई की मार: बिस्किट से लेकर फोन टैरिफ हो सकते हैं महंगे

    Sun Feb 9 , 2025
    नई दिल्‍ली। आयकर (Tax) में भारी राहत और कर्ज पर किस्त कम होने की उम्मीदों के विपरीत आम लोगों को झटका लग सकता है। बिस्किट (Biscuit) से लेकर फोन टैरिफ महंगे (Phone Tariffs) हो सकते हैं। दोनों क्षेत्रों की दो बड़ी कंपनियों ने इस तरह का संकेत दिया है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने कहा, वह चालू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved