img-fluid

Maha Kumbh: 15-15 किमी तक गाडिय़ों की लंबी लाइनें, दिन हो या रात, सड़क हो या गली कहीं भी नहीं राहत

February 10, 2025

प्रयागराज. महाकुंभ (Maha Kumbh) में हर दिन श्रद्धालुओं (Devotees) की भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते प्रयागराज (Prayagraj) पिछले एक हफ्ते से जाम के झाम से जूझ रहा है. आलम यह है कि मुख्य सड़क के अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों में भी जाम लग रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि शहर से चारों ओर 30 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है.

स्टेशनों पर पैर रखने की नहीं है जगह, संगम स्टेशन बंद
महाकुंभ में श्रद्धालुओं भीड़ इतनी ज्यादा है कि स्टेशनों पर पैर रखने की जगह तक नहीं है. भीड़ को देखते हुए संगम (दारागंज) स्टेशन को बंद कर दिया गया है. वहीं, प्रयागराज की सीमा से लगे जिलों जैसे भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, कौशांबी, फतेहपुर, सतना, रीवा, चित्रकूट, जबलपुर आदि शहरों में भी जाम है और स्टेशन पर पैर रखने की जगह भी नहीं है.


राष्ट्रपति मुर्मू आज प्रयागराज में
राष्ट्रपति मुर्मू आज यानि कि सोमवार को प्रयाजराज, महाकुंभ आ रही हैं. प्रयागराज पहुंचने के बाद वह संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर मेला प्रशासन की तरफ से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

पिछले कई वर्षों का टूट गया रिकॉर्ड
प्रयागराज में लगे महाकुंभ में पिछले कई सालों के श्रद्धालुओं के आने के रिकॉर्ड टूट गए हैं. हालांकि मौनी अमावस्या के बाद से श्रद्धालुओं के आने में थोड़ी सी कमी देखी गई थी. लेकिन 5 फरवरी के बाद से एक बार फिर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

इस वक्त शहर में पूरे देश भर की गाड़ियों से श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं. भीड़ के चलते आलम यह है कि गाड़ियों की स्पीड थम गई है. जिसके चलते मुख्य रोड पर शादी के गेस्ट हाउस तक बारात नहीं पहुंच पा रही है. जिले के एक शादी में शामिल होने आए त्रिवेणी सिंह का कहना है कि मैं बारात में आया था. लेकिन पिछले कई घंटों से जाम में फंसा हुआ हूं.

वहीं इसी सड़क पर चलने वाले बाइक सवार का कहना है इसमें गलती आम आदमी की है. जहां-जहां प्रशासन रोक रहा है वहीं पर जाम है, बाकी सब जगह रास्ता खाली है. प्रयागराज की रात दिन दोनों सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. क्योंकि इसके पीछे वजह संगम में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ है. यही नहीं संगम तक आने वाले श्रद्धालु लगाए गए बैरिकेडिंग तोड़कर आने-जाने की कोशिश कर रहे हैं.

एयरपोर्ट से आने वाले रास्ते पर भी लग रहा है जाम
हवाई जहाज से यात्रा करने में यात्री सकुशल प्रयागराज पहुंच रहे हैं, लेकिन एयरपोर्ट से संगम तक पहुंचने में उन्हें काफी वक्त लग रहा है. इसके अलावा निजी वाहनों से आने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि हर घंटे तकरीबन 6 से 7000 गाड़ियां प्रयागराज पहुंच रही हैं. जाम की वजह से कई किलोमीटर गाड़ियों की नजर आ रही है. ऐसे में गाड़ियां सड़क पर कछुए की चाल से चल रही हैं.

जाम के चलते 20 मिनट का सफर दो से तीन घंटे में हो रहा है. यहीं नहीं लोग अपनी गाड़ियों को और ड्राइवर को छोड़कर पैदल ही संगम की ओर निकल पड़ रहे हैं और कई किलोमीटर अपनी गाड़ी छोड़कर आगे चलते भी सड़कों पर नजर आए. महाकुंभ आए एक ड्राइवर के मुताबिक 12 घंटे का सफर 20 घंटे में तब्दील हो गया है. वहीं बस में बैठे एक यात्री के मुताबिक 13 घंटे का सफर उसका 36 घंटे का हो गया है.

आपको बता दें कि प्रयागराज में जाम को देखते हुए आसपास जिले प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को रोकना पड़ रहा है. एक डाटा के अनुमान के मुताबिक मिर्जापुर मार्ग से 500 से अधिक वाहन आ रहे हैं. इसी तरह पर घंटे वाराणसी मार्ग से 1500 से अधिक गाड़ियां प्रयागराज पहुंच रही हैं. इसके अलावा चित्रकूट के रास्ते 1800 से अधिक गाड़ी और लखनऊ के रास्ते 1500 से अधिक गाड़ी प्रयागराज आ रही हैं.

Share:

  • दिल्‍ली में मुस्लिम बहुल सीटों पर AAP का रहा अच्‍छा प्रदर्शन, मुस्लिमों ने केजरीवाल की बचाई लाज

    Mon Feb 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) के नतीजे आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए चौंकाने वाले रहे। 2020 के चुनाव में 62 सीटें जीतने वाली पार्टी इस बार महज 22 सीटें जीत पाईं। मगर इस मुश्किल दौर में केजरीवाल की लाज कुछ हद तक मुस्लिमों (Muslims) ने बचा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved